उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह इन दिनों साइकिल पर सवार होकर हर रोज सुबह शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे है।
शुक्रवार की सुबह वे साइकिल पर सवार होकर अंकपात क्षेत्र में विष्णुसागर पर पहुंचे। यहां विष्णु सागर के परिसर में आयुक्त ने गौ-वंश को बंधे देखा तो नाराजगी जाहिर की। पुजारी उन्हें पहचान नहीं सका और उसने उल्टे आयुक्त को ही खरी-खोटी सुना दी। विष्णु सागर परिसर में मार्कडेंश्वर महादेव मंदिर के पुजारी ने परिसर के भीतर ही गौ-शाला बना रखी है। यहां 10 से 12 गौ-वंश बंधे हुए थे।
सुबह आयुक्त ने जब बगीचे के परिसर में गौ-वंश बंधे देखे तो वे नाराज हो गए। पुजारी भी उन्हें पहचान नहीं सका। आयुक्त ने गौ-वंश हटाने को कहा तो पुजारी ने तड़ाक जवाब दे दिया- क्या यहां मांस बेचने का कारोबार खुलवाओगे। मंदिर के पास गौ-शाला नहीं रहेगी तो क्या रहेगा। पुजारी के साथ हुई कहासुनी के बाद आयुक्त तो मौके से चले गए लेकिन इसके बाद अपर आयुक्त आशीष पाठक ने पुजारी की अच्छे से क्लास ले ली।
महाकाल मंदिर की लाइन से चुरा रहे थे पानी, 12 अवैध नल कनेक्शन काटे
उज्जैन अग्निपथ। महाकाल मंदिर की पेयजल लाइन से पानी चुरा रहे लोगों पर नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई की है। टीम ने यहां से 12 अवैध कनेक्शनों को काटा है।
शुक्रवार को पीएचई विभाग के उपयंत्री खुमान सिंह भाभर व आदिल खान ने अपनी टीम के साथ महाकाल मंदिर के सामने ऐसे करीब 12 कनेक्शनों को काटा जिनके माध्यम से सीधे मेन पाईप लाइन से पानी लिया जा रहा था। कार्यवाही के दौरान स्थानीय रहवासियों जिनमें होटल व्यवसाई भी थे, उनके द्वारा विरोध भी किया गया लेकिन पीएचई की टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश पर सख्त कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काट दिए गए।
जलकार्य समिति प्रभारी शिवेद्र तिवारी ने बताया कि गुरुवार को भी बेगमबाग से भारत माता मंदिर पहुंच मार्ग पर पीएचई की टीम ने अवैध कनेक्शनों को काटने की कार्रवाई की थी।