उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात बाइक और लोडिंग पिकअप के बीच हुई भिड़त में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पिकअप जब्त कर चालक की तलाश शुरु की है। शुक्रवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया।
माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि गोपालपुरा ब्रिज पर बाइक और लोडिंग की भिड़ंत में बाइक सवार के घायल होने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया था। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान नरेन्द्र पिता शंकरलाल परमार (45) निवासी सूरजनवासा के रुप में हुई।
परिजनों के आने पर सामने आया कि नरेन्द्र मजूदरी करता था और बाइक से ससुराल ग्राम लसुडिय़ा जा रहा था। मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। दुर्घटना के बाद चालक पिकअप छोडक़र भाग निकला था। जिसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है।
वृद्ध पर चढ़ गया दूध वाहन
माकडोन के ग्राम सामानेरा में रहने वाला विक्रम पिता अ बाराम चौधरी (53) शाम को दूध देने गया था। जहां से पैदल लौट रहा था, उसी दौरान पीछे से आये दूध वाहन ने टक्कर मार दी। विक्रम चौधरी के गिरते ही अगला पहिया ऊपर चढ़ गया। वृद्ध को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। माकड़ोन पुलिस ने दूध वाहन जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है।
घायल की 20 दिन बाद मौत
इंदौर रोड पर सडक़ दुर्घटना में 20 दिन पहले घायल हुए गोकुल पिता मायाराम (29) का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा था। शुक्रवार सुबह मौत हो गई। नानाखेड़ा पुलिस ने बताया कि मृतक बाइक पर सवार था और कार ने टक्कर मारी थी। जिसे घटनाक्रम के बाद ही जब्त कर लिया गया था। मृतक बडऩगर मार्ग ग्राम चिकली का रहने वाला था।
ड्रग्स माफियाओं पर शिकंजा, 11 को भेजा जेल
उज्जैन, अग्निपथ। संभाग में मादक पदार्थ मामलों में लगातार संलिप्त रहने वाले तस्करों और माफियाओं पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए पीआईटी एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की है। 11 तस्करों को 6 माह के लिये इंदौर केन्द्रीय जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि ड्रग्स माफियाओं को नेस्तानूबद करने के निर्देश मु यमंत्री द्वारा जारी किये गये है।
नार्को ड्रग्स से संबंधित माफियाओं के विरुद्ध व्यापक और कठोर कार्रवाई करते हुए जोन के जिलों में पुलिस ने डेटा बेस तैयार कर उनका विश्लेषण किया। जिसमें मादक पदार्थ का भंडारण करने, उत्पादन करने और व्यवसाय करने वाले तस्करों और माफियाओं को चिन्हित कर 11 के विरुद्ध पीआईटी एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की है। सभी को 6 माह के लिये जेल भेजा गया है। 11 में से तीन उज्जैन, मंदसौर के चार, नीमच के चार शामिल हैं।