धार में आइपीएल मैचों पर सट्टा लगा रहे दो सटोरिए गिरफ्तार

cricket satta betting

4 मोबाइल फोन जब्त, डायरी में मिले कई लोगों के नाम और हिसाब

धार, अग्निपथ। इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट (आईपीएल) के मैचों पर सट्टा लगाने वालों पर कोतवाली पुलिस ने देर रात कार्रवाई की है। पुलिस ने शहर के एक एजेंट और एक बुकी को गिरफ्तार कर इनसें मोबाइल फोन और डायरिया और नगदी जब्त की है। आरोपियों से जब्त डायरियों में कई लोगों के नाम सहित क्रिकेट के मैचों पर लगाए रुपयों की भी जानकारी पुलिस को मिली है। पुलिस ने इस मामले में दोनों सटोरियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरु कर दी है। शुरुआत पूछताछ में यह बात सामने आई हैं, कि एजेंट को ग्राहकों से लगवाए रुपयों के रुप में 20 प्रतिशत कमीशन मिलता था।

सीएसपी देवेंद्रसिंह धुर्वे के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि भोज अस्पताल के पीछे इंद्रा कॉलोनी में स्थित मकान में एक युवक आईपीएल मैचों के लेकर सटटा लिखा जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम सर्च वारंट लेकर मौके पर पहुंची। यहां पर घर के पिछले कमरे में यतीन पिता दूलीचंद्र वर्मा सट्टा ले रहा था। चैकिंग के दौरान पुलिस को दो स्मार्ट फोन सहित एक कीपैड मोबाइल फोन मिला है। साथ ही 14 हजार रुपए नगद व एक डायरी मिली। पुलिस यतीन को थाने पर लेकर गई, यहां पर पूछताछ में एजेंट यतीन ने बताया कि रायल चैलेंजर बेंगलुर व किंग इलेवन के मैच पर सट्टा लिया जा रहा था।

वेबसाइट के माध्यम से आईडी व पासवर्ड

पुलिस को पूछताछ में यतीन वर्मा ने बताया कि उसे ऑनलाइन वेबसाइट दी गई थी, जिस पर सिर्फ यतीन ही आईडी पॉसवर्ड के माध्यम से खोल सकता था। इस वेबसाइट के माध्यम से ही ग्राहकों के रुपए सट्टे पर लगाए जा रहे थे। एजेंट मैच पर जीत-हार, विकेट सहित हर 6 ओवर के सेशन पर सट्टा ले रहा था, यतीन ने पूरा कामकाज बुकी हेमंत पिता लक्ष्मराव निवासी नालछा दरवाजा के लिए करने की बात बताई।

ऐसे में कोतवाली पुलिस टीम सक्रिय हुई व रात करीब 1:30 बजे हेमंत राव को भी अरेस्ट किया हैं। इसके पास मिली डायरी में भी करीब सवा दो लाख रुपए का हिसाब मिला है। इसको लेकर भी आगे की वैधानिक कार्रवाई पुलिस की जारी है।

Next Post

वनरक्षक परीक्षा के ‘मुन्नाभाई’ सहित दो को जेल

Fri Apr 21 , 2023
देवास, अग्निपथ। व्यापमं परीक्षा में फर्जी परीक्षा देने के मामले में दो लोगों को चार-चार साल कैद की सजा दी गई है। कोर्ट ने आरोपी टीटू बघेल व रवि उर्फ रविन्द्रपाल को भा.दं.सं. की धारा 467 सहपठित धारा 120 बी में दोषी माना है। इस आधार पर दोनों को 4-4 […]