बाइक-कार की भिड़ंत में युवक की मौत

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात बाइक और कार के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार युवक की जान चली गई। पुलिस ने कार जब्त की है। चालक भाग निकला था। जिसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है।

भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ स्थित राहुल वेयर हाउस पर काम करने वाला दीपक पिता प्रहलाद (26) निवासी आलोट का रहने वाला था और वेयर हाऊस में ही निवासरत था। रात को बाजार से वेयर हाऊस लौट रहा था। उसी दौरान ढाबला फंटा के समीप तेजगति से आई कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।

कार चालक मौके से भाग निकला दीपक घायल हो गया था जिसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्जकर मामले में मर्ग कायम किया और शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन आलोट से पहुंचे थे। शव अंतिम संस्कार के लिये आलोट ले जाया गया है।

ट्रेन के सामने कूदा वृद्ध

जयसिंहपुरा पिपलीबाजार में रहने वाले भैरुलाल पिता नानूराम माली (52) ने बीती शाम ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। जयसिंहपुरा रेलवे क्रासिंग पर हुई घटना के बाद लोगों की भीड़ लगी गई थी। वृद्ध क्षेत्र का रहने वाला था। जिसकी पहचान होते ही परिजन पहुंच गये थे। महाकाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया।

पुत्र पवन माली ने बताया कि मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। कुछ दिन पहले ठेकेदार पिता से 2 लाख रुपये ले गया था, जो वापस नहीं लौटा, उसके बाद से पिता तनाव में थे। संभवत: इसी के चलते उन्होने जान दी है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज मामला जांच में लिया है।

करंट लगने से छात्र की मौत

पानबिहार में रहने वाला मोह मद आवेश पिता अब्दुल (18) की शनिवार सुबह करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ईद होने पर सुबह जल्दी उठकर नहाने के लिए गया था। जहां पानी की मोटर चालू करते समय उसे करंट लगा है। घटना के बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टर के मृत घोषित करने पर अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। ईद के दिन पुत्र की मौत से परिवार में मातम छा गया था।

Next Post

यंग मौतों पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट डिप्टी डॉयरेक्टर ने किया दौरा

Sat Apr 22 , 2023
एनसीडी को लेकर जिला अस्पताल में समीक्षा बैठक कर दिये जरुरी सुधार के निर्देश उज्जैन, अग्निपथ। ह्दयघात से यंग मौतों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंतित है। इसी को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की एनसीडी (नॉन कम्यूनिकेबल डिसीज) क्लिनिक की डिप्टी डॉयरेक्टर ने जिला अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने […]