पूर्व में किया था विरोध, खुल रही थी नई दुकान
उज्जैन, अग्निपथ। इंदौररोड पर खुल रही शराब दुकान का विरोध करते हुए महिलाओं ने शुक्रवार को जमकर तोडफ़ोड़ की। आक्रोश देख ठेकेदार ने दूसरी जगह दुकान खोलने की बात कहीं। विरोध की सूचना पर नानाखेड़ा पुलिस को एसडीएम मौके पर पहुंच गई थी।
महात्युंज्य द्वार के पास मार्च माह से नई शराब दुकान खोलने का काम किया जा रहा है। जिसको लेकर आसपास की महिलाओं ने विरोध दर्ज कराया था। पुलिस ने प्रशासन तक रहवासियों की मांग पहुंचाने की बात कहीं थी। महिलाओं ने भी कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा था, बावजूद प्रशासन ने शराब दुकान को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया।
शुक्रवार को ठेकेदार ने शराब दुकान सजाना शुरु कर दिया था, जानकारी लगने पर आसपास कालोनी की महिला-पुरुष एकत्रित हो गये और चक्काजाम किया। मांग की गई थी दिनभर महिलाओं को आना-जाना रहता है। यहां मंदिर भी बना हुआ है। इंदौररोड का यह रास्ता महाकाल मंदिर भी जाता है। शराब दुकान नहीं खुलने दी जाएगी।
विरोध के बाद भी ठेकेदार और कर्मचारी दुकान सजाने में लगे थे, यह देख महिलाओं को आक्रोश फूट पड़ा और उन्होने तोडफ़ोड़ शुरु कर दी। नानाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन महिलाओं का विरोध जारी था। मौके पर एसडीएम कृतिका भीमावत पहुंची और आश्वासन दिया कि शराब दुकान को दूसरी जगह स्थानांतरित कराया जाएगा। ठेकेदार ने भी दुकान हटाने की हामी जताई तो मामला शांत हुआ। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले भी महिलाओं ने विरोध किया था तो क्षेत्रीय पार्षद भी समर्थन में आ गये थे।