महाकाल मंदिर के नए प्रोटोकाल कार्यालय के पास रूम में दर्शनार्थी पहन सकेंगे सोला

मानसरोवर में भी बन रहा एक और चैंजिंग रूम

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार से एक और चैंजिंग रूम प्रारंभ हो जायेगा। जहां पर दर्शनार्थी अपने वस्त्र बदलकर सोला व महिलाएं साड़ी पहन सकेंगी।

शनिवार से श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति ने प्रोटोकाल कार्यालय का स्थान बदल दिया है। यह कार्यालय अब बड़ा गणेश मंदिर के पास से हटाकर मानसरोवर (मंदिर समिति कार्यालय के पास का भवन) में शिफ्ट कर दिया है। हालांकि बाद में इसके भी दो हिस्से कर दिये गये। गर्भगृह से दर्शन के लिए 750 रुपए की रसीद बनवाने मानसरोवर के प्रोटोकाल कार्यालय जाना होगा, जबकि 250 रुपए की रसीद बड़ा गणेश मंदिर के पास स्थित कार्यालय से ही बन रही थी। रविवार तक मंदिर में यही व्यवस्था थी।

सोमवार से यहां पर वस्त्र बदलने के लिए चैंजिंग रूम एक और बढ़ाया गया है। जो कि मानसरोवर स्थित नए प्रोटोकाल के पास एक रूम में ब नाया जा रहा है।

मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि एक और चैंजिंग रूम बढऩे से दर्शनार्थियों को सुविधा होगी। मंदिर में प्रवेश के लिए नियमानुसार पुरुषों को सोला और महिलाओं को साढ़ी पहनने में सुविधा होगी। चार नबर और एक नंबर से गर्भगृह दर्शन की रसीद वालों का प्रवेश होगा।

Next Post

सुविधाएं जुटाने के पहले ही बदल दिया मंदिर का प्रोटोकाल कार्यालय

Sun Apr 23 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति ने शनिवार को ताबड़तोड़ प्रोटोकाल कार्यालय तो बदल दिया लेकिन जरूरी सुविधाएं जुटाना जरूरी नहीं समझा। मानसरोवर भवन के एक दालान में दफ्तर को शिफ्ट कर दिया गया। मंदिर का प्रोटोकाल कार्यालय ऐसा है जहां पर कर्मचारियों के लिए न तो ठीक तरह से […]