शहीद पार्क पर कारों की रेस, सांसत में आई लोगों की जान

एक कार पार्क की दीवार से भिड़ी, दूसरी जनरल स्टोर दुकान से टकराई

उज्जैन, अग्निपथ। फ्रीगंज क्षेत्र में रविवार की सुबह बड़े घर के दो बिगड़ेल बेटो की वजह से बड़ा हादसा हो जाता, गनीमत रही कि किसी की मौत नहीं हुई न ही कोई जख्मी हुआ। शहीद पार्क के नजदीक दो नवयुवा कारों की रेस लगा रहे थे। तेज रफ्तार पर दोनों की कार असंतुलित हो गई। एक कार शहीद पार्क की दीवार से टकराई और दूसरी कार एक जनरल स्टोर की शटर से। इस हादसे के बाद पुलिस ने दोनों ही कार चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, इसके अलावा दोनों के लाइसेंस की भी जांच की जाएगी।

यह हादसा सुबह करीब 7.45 बजे का है। सुबह जब बाजार की दुकाने खुल ही रही थी और बाजार में लोगों की आवाजाही शुरू ही हुई थी, ठीक इसी वक्त घासमंडी चौराहे की ओर से लाल और काले रंग की दो कारें रेस लगाते हुए शहीद पार्क की ओर पहुंची। तेज रफ्तार होने की वजह से लाल रंग की कार वाला चालक गाडी से शहीद पार्क मोड़ पर संतुलन खो बैठा और उसकी कार पार्क की दीवार से जा टकराई।

धमाके की तेज आवाज होने की वजह से आगे चल रही काले रंग की कार चला रहे युवक का भी एकाएक संतुलन बिगड़ा और उसकी कार शहीद पार्क कार्नर के चंदनानी ब्रदर्स जनरल स्टोर की शटर से जा टकराई। कार की टक्कर की वजह से जनरल स्टोर की शटर उखड़ गई थी, स्टोर में भी खासा नुकसान हुआ। इसके अलावा शहीद पार्क की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

हादसे के बाद शहीद पार्क क्षेत्र में खासी भीड़ इकठ्ठा हो गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार चला रहे दोनों युवा दुर्घटना के बाद तेजी से बाहर निकलकर चंपत हो गए। इस घटना के लाईव सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर खासे वायरल हो रहे है।

एयर बैग ने बचाई दोनों की जान

शहीद पार्क पर हुआ हादसा बेहद ही गंभीर था लेकिन कार चला रहे दोनों युवा सकुशल बच गए। कारों के एयर बैग खुल जाने की वजह से दोनों की जान बच सकी है। रविवार शाम तक भी पुलिस को यह पता नहीं चल सका था कि दोनों कार चलाने वाले युवकों के नाम क्या है। दोनों ही कारों को पुलिस ने जब्त कर लिया है और इस मामले में नगर निगम के एक कर्मचारी की रिपोर्ट पर लोक परिसंपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है।

पुलिस को पता चला है कि दोनों कार फ्रीगंज निवासी जया केशवानी और प्रगति नगर नानाखेड़ा निवासी अनिता चौहान के नाम से रजिस्टर्ड है। शाम तक भी थाने पर इस हादसे में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं पहुंची थी।

बड़े बाप की बिगड़ी औलादो से जान को खतरा

फ्रीगंज के बाजार में सुबह लगभग 6 बजे से ही आवागमन शुरू हो जाता है। आवागमन वाली सडक़ पर दो बिगड़ेल युवाओ द्वारा कार की रेस लगाना बेहद ही गंभीर मामला है। ठीक यही स्थिति हर रोज शाम को कोठी रोड़ पर भी होती है। यहां भी धनाड्य परिवारों के कई युवा हर रोज शाम को महंगी बाईको से रैस लगाते है और स्टंट भी करते है। कोठी रोड़ पर सुबह-शाम सैर करने जाने वाले कई लोगों की शिकायतों के बाद पुलिस ने कार्रवाही भी की लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।

Next Post

मेन पॉवर है नहीं: स्वास्थ्य विभाग बनवा रहा 100 बेड का क्रिटिकल वार्ड

Sun Apr 23 , 2023
माधव नगर अस्पताल में भी पीआईसीयू-एचडीयू उदघाटन के इंतजार में उज्जैन, अग्निपथ। जिले सहित पूरे संभाग में विषय विशेषज्ञ डॉक्टर्स सहित नर्सिंग स्टॉफ का टोटा पड़ा हुआ है। इसके बावजूद संसाधन तो बढ़ाये जा रहे हैं, लेकिन मेन पॉवर बढ़ाने की ओर स्वास्थ्य विभाग का ध्यान नहीं है। जिला अस्पताल […]