पदभार ग्रहण करने के एक दिन बाद एक्शन के मोड में प्राधिकरण के नए अध्यक्ष, अवकाश के दिन बैठक ली

कमजोर आय वर्ग के लोगों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराना एवं उनके कार्य करना पहली प्राथमिकता-अध्यक्ष बंसल

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन विकास प्राधिकरण के नव नियुक्त अध्यक्ष श्याम बंसल एक्शन के मोड में आ गए हैं। समय कम होने के चलते रविवार को कार्यभार संभालने के दूसरे दिन ही उन्होंने अफसर और कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली । समीक्षा बैठक के दौरान आपने निर्देशित किया कि कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिये अधिक से अधिक आवासीय योजनाऐं तैयार की जाएं। ताकि अधिक से अधिक लोगों का स्वयं के आवास का सपना पूरा हो सके साथ ही आम आदमी के प्राधिकरण से संबंधित कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता करने के निर्देश दिये गये।

उक्त जानकारी देते हुऐ प्राधिकरण के मु य कार्यपालन अधिकारी संदीप सोनी ने बताया कि अध्यक्ष श्याम बंसल ने कार्यभार ग्रहण करने के एक दिन बाद ही प्राधिकरण के कार्यो की समीक्षा बैठक ली, जिसमें कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिये आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के साथ साथ उनके कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये गये।

आज बैठक के प्रारंभ में अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया, प्राधिकरण संचालक मण्डल के सदस्यों का विवरण जाना एवं वर्तमान में प्राधिकरण में उपलब्ध स्टाफ की जानकारी ली एवं सभी से आव्हान किया कि वे आम आदमी के हित में अधिक से अधिक कार्य करें तथा आम आदमी के हित में नवीन आवासीय योजनाऐं बनाकर प्रस्तुत करें।

आपने प्राधिकरण द्वारा तैयार की जा रही नवीन आवासीय योजना टी.डी.एस.-3 एवं टी.डी.एस.-4 का पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवलोकन किया तथा आवासीय योजना के शीघ्र कियान्वयन हेतु आवश्यक सुझाव देते हुऐ भूमि स्वामीयों को प्राधिकरण की योजना में शामिल होनेे के लाभों के बारे में मौके पर ही जाकर के प लगाकर उन्हे योजना की पूर्ण जानकारी देने के निर्देश दिये।

आपने निर्देश देते हुऐ कहा कि सीएम. राईज स्कूल योजना में बनाये जाने वाले स्कूलों का निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता एवं समय सीमा में पूर्ण किया जावे। आपने प्राधिकरण द्वारा पूर्व में स पादित किये गये श्री महाकालेश्वर मंदिर के निर्माण कार्यो, सिंहस्थ में स पादित विभिन्न कार्यो, सिंहस्थ मेला कार्यालय, महिदपुर डोंगला में निर्मित की गई आब्जर्वेटरी, मंगलनाथ के निर्माण कार्यो के साथ साथ-सभी डिपाजिट वर्क के अंतर्गत किये गये निर्माण कार्यो का पावर पाइंट प्रेजेंटशन के माध्यम से अवलोकन किया।

समीक्षा बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री के.सी.पाटीदार, राकेश गुप्ता, लेखा अधिकारी श्रीमती नानबाई जामरा, स पदा अधिकारी शरद बर्वे, लेखा सहायक राजेन्द्र पाण्डे, सहायक यंत्री महेश गुप्ता, महेश चन्द्र गुप्ता, संजय साध, उपयंत्री प्रवीण दुबे, सुनील नागर, सतीश मुंगी, आर.के.त्रिपाठी, सी.पी.दुबे, श्री विकास नागर आदि मौजूद रहे पावर पाइंट के माध्यम से योजनाओं को रौनकसिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया।

Next Post

प्रीतम नगर स्टेशन पर ‘द बर्निंग ट्रेन’

Sun Apr 23 , 2023
रतलाम-आम्बेडकर नगर डेमू ट्रेन के इंजन व एक कोच में लगी आग, अफरा-तफरी रुनीजा (बडऩगर), अग्निपथ। रतलाम मंडल के अंतर्गत नौगांवा और रुनीजा के बीच प्रीतम नगर फ्लैग स्टेशन पर रविवार को डेमू ट्रेन में आग लग गई। जिससे ट्रेन में लगे इंजन व एक कोच जल गया। इसको देख […]