अश्लील शब्दों के साथ लिया था भगवान शिव का नाम
उज्जैन, अग्निपथ। रैपर बादशाह सिंह ने सनक गाने पर विवाद के 5 दिन बाद माफी मांग ली है। गाने में अपशब्दों के साथ भगवान शिव का नाम लेने पर विवाद खड़ा हो गया था। जिसके बाद उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारी, पुरोहित और भक्तों ने बादशाह को तय समय में गाना हटाने और माफी मांगने के लिए कहा था। साथ ही स्नढ्ढक्र कराने की चेतावनी भी दी थी।
बादशाह ने गाने के बोल ठीक कर दोबारा से रिलीज करने की बात कही है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- मैं विनम्रतापूर्वक उन लोगों से क्षमा मांगता हूं, जिन्हें मैंने अनजाने में चोट पहुंचाई है। थोड़ा धैर्य रखें। समय लगेगा गाने में बदलाव किए जा रहे हैं। मेरे सभी फैंस मेरा आधार हैं।
बादशाह का सनक गाना इन दिनों चर्चा में है। कई नामी हस्तियां गाने पर रील्स बनाकर अपलोड कर रही हैं। गाना उस समय विवादों में आ गया, जब महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने गाने में अपशब्दों के साथ शिवजी का नाम लेने पर आपत्ति जताई। उन्होंने बादशाह से माफी मांगने को कहा। जिसके बाद महाकाल की नगरी उज्जैन में बादशाह के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ गया। सोमवार रात 12 बजे बादशाह ने अपने फेसबुक और इंस्टग्राम पेज पर माफी मांगी।