उज्जैन, अग्निपथ। निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह द्वारा सोमवार को टाटा द्वारा किये जा रहे भूमिगत सीवरेज कार्य का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि ट्रंकमैन एवं नेटवर्क के कार्य 31 मई तक पूर्ण करें, साथ ही धीमी गति से कार्य करने पर टाटा पर 2 लाख रुपए के जुर्माने की कार्यवाही की जाए।
नगर निगम आयुक्त ने सोमवार को लालपुर स्थित रेलवे ब्रिज के नीचे अंडर ग्राउंड पासिंग, दत्त अखाड़ा, शंकराचार्य चौराहा, कार्तिक मेला क्षेत्र, बड़ा पुल सोमतीर्थ के पास, महेश नगर, भेरूनाला क्षेत्रों में सीवरेज प्रोजेक्ट अंतर्गत टाटा द्वारा किए जा रहे कार्यों के साथ ही ट्रंक मेन नेटवर्क एवं रोड रेस्टोरेशन के कार्यों का निरीक्षण किया गया एवं टाटा द्वारा किये जा रहे कार्यो पर नाराजगी व्यक्त करते हुए धीमी गति से कार्य करने पर 2.00 लाख का जुर्माना करने के निर्देश दिए।
टाटा के कार्यो का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि लाल पुल रेलवे क्रॉसिंग के नीचे ट्रंक मेन अंडर ग्राउंड पासिंग के कार्यों, दत्त अखाड़ा क्षेत्र में 300 मीटर की ओपन कट ट्रंक मेन लाइन डालने के शेष कार्यों को 15 दिवस में पूर्ण किया जाए। कार्तिक मेला शंकराचार्य चौराहा स्थित ट्रंक में अंडरग्राउंड चार पीटो का कार्य 31 मई तक पूर्ण करे, बड़ा पुल सोम तीर्थ कुंड के पास अंडरग्राउंड लाइन डालने के कार्य को टीम वर्क के साथ कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर कार्य किया जाए।
भैरूनाला, महेश नगर के निरीक्षण के दौरान रोड रेस्टोरेशन, आईसी चेंबर हाउस कनेक्टिविटी के कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ सावधानी रखते हुए समय सीमा में पूर्ण किया जाए।