चौकीदार बोला दीवार कूदकर भागे 2 बदमाश, पुलिस कर रही पूछताछ
उज्जैन, अग्निपथ। अति प्राचीन गढक़ालिका मंदिर में बीती रात चोरों ने दानपेटी तोडक़र वारदात को अंजाम दे दिया। खास बात यह रही कि कुछ देर पहले ही पुलिस गश्त लगाकर निकली थी। जिसके बाद चौकीदार ने बताया कि दीवार कूदकर 2 बदमाशों को भागते देखा था। वारदात के फुटेज भी सामने आए हंै। पुलिस ने चौकीदार को पूछताछ के लिये थाने पर बैठाया है।
जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में बने अति प्राचीन गढक़ालिका मंदिर पर रात डेढ़ बजे पुलिस गश्त करते हुए पहुंची थी। मंदिर का चौकीदार भैरू केवट बाहर ही खड़ा था। 15-20 मिनट रुकने के बाद पुलिस सायरन बजाती हुई आगे निकल गई। ढाई बजे के लगभग चौकीदार ने मंदिर में चोरी होने और 2 बदमाशों को दीवार कूदकर भागने की सूचना दी। पुलिस 10 मिनट में मंदिर पहुंच गई।
चौकीदार मेन गेट का ताला खोल चुका था। अंदर दो दानपेटी टूटी पड़ी थी और कुछ पैसे बिखरे हुए थे। चौकीदार द्वारा बताए गये चोरों के भागने वाले रास्ते पर तलाश शुरु की गई। आसपास करीब 2 घंटे तक पुलिस चोरों को तलाशती रही। चौकीदार से जानकारी ली गई तो वह घटना के बारे में अलग-अलग तरीके से बताने लगा।
उसका कहना था कि वह मंदिर के आगे था, चोर पीछे की दीवार कूदकर आये थे और पीछे के रास्ते से भागे है। उसने यह भी कहा कि चोरों ने उसे चाकू दिखाकर धमकाने का प्रयास किया था। पुलिस को गश्त के दौरान सबकुछ ठीक होना लगा था, कुछ देर बाद ही चौकीदार द्वारा सूचना दिये जाने पर संदेह हुआ।
जिसके चलते उसे अलसुबह पूछताछ के लिये थाने लाया गया। जहां सोमवार शाम तक पूछताछ जारी थी। टीआई गगन बादल का कहना था कि दानपेटी से कितनी राशि चोरी हुई है इसका पता नहीं चल पाया है। दोनों दानपेटियों को एक माह पहले ही खोला जाना सामने आ रहा है।
कैमरे में दिखे मंकी केप लगाए चोर
मंदिर में चोरी होने पर पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें 2 चोर मंकी केप लगाए दिखाई दिये। उन्होंने पहले माता के हाथ जोड़े और कुदाली-पेंचकस से दानपेटी को तोड़ा। उसके बाद 2 थैलियों में रुपये भरे है। पुलिस ने को मंदिर से कुदाली और पेंसकस मिला है। वहीं कैमरों से यह भी सामने आया कि रात में चौकीदार उसी रास्ते से आ रहा है, जिस रास्ते से चोर आए थे और भागे है।
सुबह एसपी पहुंचे गढक़ालिका मंदिर
दानपेटी तोडक़र की गई वारदात की जांच के लिये एसपी सचिन शर्मा खुद मंदिर पहुंचे थे। उन्होने भी मंदिर के लगे कैमरों के फुटेज देखे और चोरों को पकडऩे के निर्देश दिये। इस बीच डॉग स्क्वाड़, फिंगर प्रिंट टीम मंदिर आई। डॉग क्षिप्रा नदी किनारे बने ओखलेश्वर मंदिर तक पहुंचा। इस दौरान पुलिस को मंदिर परिसर में कुछ स्थानों से बिखरे नोट भी मिले। वारदात की सूचना मिलने पर मंदिर प्रबंधक मूलचंद जाटवा भी मंदिर पहुंचे थे।
मामले में चोरों के फुटेज सामने आए है। सुराग तलाशने के लिये एक टीम गठित की गई है। मातारानी के आशीर्वाद से जल्द मामले में सफलता प्राप्त कर ली जाएगी। – गगन बादल, टीआई जीवाजीगंज