क्राइम ब्रांच ने पकड़ी शराब से भरी बोलेरो

उज्जैन, अग्निपथ। बडऩगर में अवैध शराब का परिवहन होने की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम पहुंची थी। बडऩगर पुलिस की मदद से बोलेरो को पकड़ा गया। जिसमें देशी-विदेशी शराब भरी होना सामने आई। 2 युवको को गिरफ्तार किया गया है।

क्राइम ब्रांच प्रभारी आईपीएस विनोद कुमार मीणा ने बताया कि बडऩगर में चार पहिया वाहन से अवैध शराब का परिवहन होने की खबर मिल रही थी। सोमवार को टीम बडऩगर पहुंची और स्थानीय पुलिस के साथ मुंडला फंटा पर वाहनों की चैकिंग शुरु की। इस दौरान बोलेरो क्रमांक एमपी 09 बीए 8763 को रोका गया। जिसमें 2 युवक सवार थे। बोलेरो में शराब की पेटियां भरी हुई थी। जिसे जब्त कर बडऩगर थाने लाया गया।

जहां 52 पेटी देशी और अंग्रेजी शराब की होना सामने आई। जिसकी कीमत पौने दो लाख रुपये से अधिक की है। पूछताछ करने पर दोनों शराब परिवहन के दस्तावेज नहीं दिखा पाए। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम 34 (2) का प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि एक युवक विमलेश मिश्रा रीवा का रहने वाला है, दूसरा मितेश गुर्जर ग्राम लेकोड़ा बडऩगर का निवासी है। दोनों शराब दुकान की होना बता रहे है, लेकिन दस्तावेज नहीं दिखा पा रहे है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

Next Post

एक दिन छोडक़र पेयजल सप्लाई के विरोध में कांग्रेस पार्षदों ने किया प्रदर्शन

Mon Apr 24 , 2023
महापौर और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, आयुक्त को ज्ञापन सौंपा उज्जैन, अग्निपथ। शहर में एक दिन छोडक़र पेयजल सप्लाय के विरोध में कांग्रेस पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष रवि राय के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और महापौर और भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए निगम आयुक्त रोशन […]