प्लेटफॉर्म और टिकट विंडो के पास आराम फरमाने के कारण यात्रीगण हो रहे परेशान

रही सही कसर भिक्षावृत्ति करने वाले और विक्षिप्त कर रहे पूरी

उज्जैन, अग्निपथ। ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के कारण इन दिनों उज्जैन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ बनी हुई है। प्लेटफार्म, टिकट बुकिंग विंडो एवं मुख्य द्वार पर यात्रियों के सामान फैलाकर बैठने और लेटने के कारण अन्य यात्रियों को टिकट लेने के साथ प्रवेश एवं प्लेटफार्म से ट्रेन तक पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इन दिनों स्कूल के अवकाश के कारण यात्रियों का बड़ी संख्या में आगमन हो रहा है। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ हो रही है। लेकिन इंतजामों की कमी होने से यात्रियों को समस्या का सामना करना मजबूरी बन गया है। इसके साथ ही प्लेटफार्म पर भिक्षावृत्ति करने वाले और विक्षिप्त लोगों की संख्या बढ़ रही है।

आवारा पशुओं के स्वछंद विचरण के कारण भी प्लेटफार्म पर यात्री परेशान हो रहा है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म और प्रवेश द्वार के साथ बाहर फुटपाथ पर भी यात्रियों के अस्थाई आशियाने बनाने के कारण अन्य यात्रियों को ट्रेन तक पहुंचने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

रेलवे स्टेशन पर सीमिति सुविधाओं के कारण ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिये कोई इंतजाम नहीं हैं। वेटिंग रूम सीमित संख्या में होने से यात्रियों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। लिहाजा प्लेटफार्म और प्रवेश द्वार पर ही यात्री सामान बिखरा लेते हैं और सो जाते हैं। ऐसे में अन्य यात्रियों को आने-जाने, टिकट लेने एवं प्लेटफार्म तक जाने में खासी समस्याएं हर दिन हो रही हैं।

इसके साथ ही स्टेशन के प्लेटफार्म, मुख्य द्वार पर कई भिक्षावृत्ति करने वाले, आवारा पशु और विक्षिप्त लोगों की मौजूदगी के कारण यात्रीगण परेशान हो रहे हैं। हालांकि रेलवे के बेहतर इंतजाम किए जाने के दावे भी बने हुए हैं।ं लेकिन रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग विंडो के आसपास, सभी प्लेटफार्म एवं माल गोदाम पर यात्रियों के पसरे रहने से अन्य यात्रियों को आने-जाने में प्रतिदिन परेशानी होती है।

ट्रेन आने के दौरान अफरा तफरी

प्लेटफार्म पर यात्रियों के पसरे रहने के कारण अन्य यात्रियों को वहां से निकलना मुसीबत भरा और अफरा-तफरी वाला रहता है। लेकिन रेलवे स्टेशन पर मौजूद स्टाफ सुरक्षाकर्मियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से समस्याएं बढ़ रही हैं। एक यात्री ने बताया कि प्लेटफार्म पर कुछ यात्री सामान फैला कर सो जाते हैं। वही भिक्षावृत्ति करने वाले भी प्लेटफार्म से यात्रियों के बैठने की चेयर पर कब्जा जमा लेते हैं। विक्षिप्त लोग प्लेटफार्म पर महिला बच्चे युवतियों के सामने ही अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए प्लेटफार्म पर जमे रहते हैं।

बोतल खरीद कर पानी पीने को मजबूर

धार्मिक पर्यटन पवित्र नगरी के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पानी की कमी हो गई है। लिहाजा यात्री पानी के लिए तरस रहे हैं। प्लेटफार्म पर रेलवे की ओर से लगाए गए पानी के नल सूखने लगे हैं। वाटर कैन भरने के लिए वाटर कूलर भी लगाए गए थे, लेकिन वे भी फिलहाल दिखाई नहीं दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में यात्रियों को पानी के लिए समस्या का सामना करना मजबूरी बन रहा है। यात्री महंगी पानी की बोतल खरीद कर अपने कंठ को तर कर रहे हैं।

Next Post

जेल के अंदर का कड़वा सच : भाग-5; जेल में नशा मंत्री भी होता है

Tue Apr 25 , 2023
अर्जुन सिंह चंदेल जिस प्रकार राज्य की सरकारें शराब व भांग की दुकानों की नीलामी करती है उसी तर्ज पर भैरवगढ़ जेल में शराब व भांग कैदियों को उपलब्ध कराने के लिये बकायदा ठेका दिया जाता है। इस दुष्कृत्य को भी कैदी ही संचालित करते हैं। जेल में प्रतिदिन तंबाकू […]
bhairavgarh jail ujjain