डंडे से हमला कर छोटे भाई को मार डाला

चाय बनाने की बात पर हुआ था विवाद-परिवार ने छिपाई थी घटना

उज्जैन, अग्निपथ। घायल युवक की अस्पताल में हुई मौत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु की तो पता चला कि भाई ने डंडा से हमला कर भाई की हत्या की है। परिवार ने घटना छुपाने के लिये छत से गिरना बताया था। पुलिस ने मामले में भाई के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

मामला महिदपुर रोड थाना क्षेत्र के ग्राम चिवड़ी का है। 22 अप्रैल को दिलीप पिता करणसिंह (25) बड़ा भाई मांगूसिंह उपचार के लिये घायल हालत में अस्पताल लेकर पहुंचा था, जहां बताया गया कि छत से गिरने पर चोंट लगी है। दिलीप की कुछ देर चले उपचार के बाद मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरु की गई और आसपास रहने वाले से घटना की पुष्टि की तो सामने आया कि ऐसा कोई मामला नहीं हुआ था।

पुलिस ने परिवार की महिलाओं से पूछताछ की। जिसमें सच सामने आ गया। मांगू की पत्नी ने बताया कि चाय बनाने की बात पर दिलीप और बीच वाले भाई रुगनाथ के बीच विवाद हुआ था। रात में दिलीप सोया हुआ था, उसी दौरान रुगनाथ ने डंडे से हमला किया था। मामला स्पष्ट होने पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर रुगनाथ को हिरासत में ले लिया। टीआई हेमंत जादौन के अनुसार हिरासत में लिये गये भाई को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

मेडिकल कॉलेज के सीनियर छात्रों ने जूनियर से की मारपीट

उज्जैन, अग्निपथ। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के सीनियर-जूनियर छात्रों के विवाद में रात को मारपीट हो गई। दो सिनियर ने एक जूनियर को जमकर पीटा और घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि शिवांश पेराडाइज कालोनी में रहने वाला प्रवीण पिता प्रमोद मिश्रा आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा है। दिन में सीनियरों ने बुलाया था, नहीं जाने की बात पर विवाद हुआ। उस वक्त मामला शांत हो गया, लेकिन रात को सीनियर जानकी और अनुजे शिवांश पेराडाइज पहुंचे और प्रवीण को बात करने के लिये बाहर बुलया। उसे कुछ दूर तक ले गये और जमकर मारपीट की। नुकीली चीज से वार भी किया और भाग निकले।

घायल प्रवीण ने मामले की शिकायत थाने आकर दर्ज कराई। मामले में मारपीट का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है। मारपीट करने वाले सीनियर होना बताए गये है। जिन्हे हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।

Next Post

प्लेटफॉर्म और टिकट विंडो के पास आराम फरमाने के कारण यात्रीगण हो रहे परेशान

Tue Apr 25 , 2023
रही सही कसर भिक्षावृत्ति करने वाले और विक्षिप्त कर रहे पूरी उज्जैन, अग्निपथ। ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के कारण इन दिनों उज्जैन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ बनी हुई है। प्लेटफार्म, टिकट बुकिंग विंडो एवं मुख्य द्वार पर यात्रियों के सामान फैलाकर बैठने और लेटने के कारण अन्य यात्रियों […]