निगमकर्मी पर किया था हमला, जेल भेजा
उज्जैन, अग्निपथ। निगमकर्मी को चाकू मारने के बाद बनी तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने रातभर तलाश की और अलसुबह दो को हिरासत में ले लिया। मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश कर दोनों को जेल भेजा है।
तिलकेश्वर कालोनी में रहने वाले नितिन पिता गुरूबक्श परमार (26) नगर निगम में क प्यूटर ऑपरेटर है। सोमवार शाम उसे बाइक टकराने के विवाद में केडी गेट पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने चाकू मार दिये थे।
नितिन की हालत गंभीर होने और चाकूबाजी में वर्ग विशेष के युवको का हाथ होने पर तनाव की स्थिति बन गई थी। जीवाजीगंज टीआई गगन बादल ने चाकू मारने वालों की पहचान कर 24 घंटे में गिर तार करने का आश्वासन दिया। रात में ही एक टीम तलाश में निकल पड़ी थी। घटनास्थल के कैमरे देखे गये, जिसमें चाकू मारकर भागे बदमाशों की बाइक न बर और फुटेज से पहचान शुरु की गई।
अलसुबह दोनों हमलावरों को जानसापुरा से हिरासत में ले लिया गया। जो शाहरुख खान और शाहनवाज हुसैन होना सामने आए। दोनों की निशानदेही पर चाकू और बाइक बरामद की गई। बताया जा रहा है कि शाहनवाज पर पूर्व में 2 मामले दर्ज है, वह मजदूरी करता है।
शाहरुख रंगाई-पुताई का काम करता है। टीआई बादल के अनुसार दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। चाकूबाजी में घायल नितिन को परिजन जिला अस्पताल से निजी अस्पताल लेकर गये थे। जहां से देर रात उसे इंदौर रैफर किया गया है। उसकी जांघ की नस में चाकू लगना सामने आया है, लेकिन मंगलवार शाम तक उसकी हालत में सुधार होना बताया गया है।
इधर हमलावरों की नहीं हुई पहचान
केडी गेट पर हुई चाकूबाजी के बाद चिमनगंज थाना क्षेत्र के तिरुपतिधाम कालोनी में रात 10.30 बजे दीपक पिता दिनेश उटवानी (27) निवासी मुनीनगर को 2 बदमाशों ने चाकू मार दिये थे। पुलिस ने मामले में जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया है। घायल के बयान दर्ज करने पर सामने आया कि वह परिचित की शादी में शामिल होकर लौट रहा था।
उसी दौरान कालोनी के बाहर रास्ते से निकलने की बात पर 2 अज्ञात युवकों से कहासुनी हो गई थी। एक ने चाकू से पेट में वार कर दिया। एसआई रघु कोकड़े के अनुसार हमलावर अज्ञात है। जिनकी तलाश के लिये क्षेत्र के कैमरे देखे गये, लेकिन घटनास्थल के आसपास कहीं कैमरे नहीं होना सामने आए।
जुए की राशि को लेकर भी चाकू मारे
सोमवार-मंगलवार रात चाणक्यपुरी में आयोजित मान के कार्यक्रम में जुएं की राशि को लेकर विवाद हुआ। जिसमें चिन्टू पिता रामगोपाल लोधी (32) निवासी पटेल नगर को अज्जू और रवि ने अपने साथी के साथ मिलकर चाकू मार दिया। नीलगंगा पुलिस मामला दर्ज कर तीनों की तलाश कर रही है।
कैमरे तलाश रही पुलिस
सोमवार-मंगलवार रात 2 बजे के लगभग हरिफाटक ब्रिज के पास रेलवे कालोनी के सामने नशे की हालत में वृद्ध ओमप्रकाश पिता डमरूलाल सुनहरे (55) निवासी एकतानगर का 2 युवकों से विवाद हो गया। युवकों ने वृद्ध को चाकू मारे और भाग गये। नीलगंगा पुलिस मामले में चाकूबाजी का प्रकरण दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों के फुटेज खंगालकर हमलावरों का सुराग तलाशने में लगी है।