कोई भी फाल्ट प्रभावित नहीं कर सकेगा महाकाल लोक व मंदिर की बिजली व्यवस्था

महापौर व कमिश्नर ने किया 630 किलो वाट का अत्याधुनिक विद्युत सब स्टेशन का शुभारंभ

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर में विस्तारीकरण के चलते टनल बनाये जाने के दौरान पुराना स्टेशन हटाकर नया आधुनिक 630 किलो का विद्युत सब स्टेशन जूना महाकाल के पास बनाया गया है जिसका शुभारम्भ बुधवार को नगर निगम कमिश्नर और महापौर के हाथो किया गया।

विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में बार-बार अब लाइट जाने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। इसके लिए मंदिर परिसर में एक नया विद्युत सब स्टेशन बनाया गया है। बुधवार को महापौर मुकेश टटवाल ने शुभारंभ किया। मंदिर में फेज वन के काम पूरे होने के बाद अब फेज टू के तहत कार्य कराए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत महाकाल मंदिर परिसर में जूना महाकाल के समीप 630 किलो वाट का एक नया विद्युत सब स्टेशन बनाया गया है। इसके बन जाने से अब महाकाल मंदिर और परिसर में विद्युत परेशानी से बचा जा सकेगा साथ ही लाइट बंद नहीं होगी।

इस सब स्टेशन को बनाने में करीब 45 लाख रुपए की लागत आई है। दोपहर को महापौर मुकेश टटवाल ने इसका पूजन अर्चन कर शुभारंभ किया। इस दौरान निगम कमिश्नर रोशन सिंह और महाकाल मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल मौजूद रहे। श्री जूनवाल ने बताया कि इस अत्याधुनिक सब स्टेशन के बन जाने से बिजली सप्लाई की समस्या दूर हो जाएगी।

क्षमता बढक़र 1260 केवीए की होगी

उज्जैन स्मार्ट सिटी के कार्यपालन यंत्री पलाश शर्मा ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर एवं महाकाल लोक में विद्युत सप्लाई को निरंतर बनाए रखने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा 630 केवीए के सबस्टेशन की स्थापना की गई है जिसके द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर, एवं महाकाल लोक द्वितीय चरण अन्तर्गत डायरेक्ट सप्लाई अन्डरग्राउण्ड होगी इसके लिए 630 केवीए के दो पैनल लगाए गए है जिसकी क्षमता 1260 केवीए की होगी इसके द्वारा यदि कोई भी फाल्ट होता है या तेज हवा, आंधी के कारण विद्युत सप्लाई प्रभावित नही होगी।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में सिंहस्थ 2016 में 315 केवीए का सिर्फ 01 ही काम्पेक्ट सबस्टेशन था, वर्तमान में श्री महाकालेश्वर मंदिर में हुए निर्माण कार्य एवं विद्युत लोड की क्षमता में हुई वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए नवीन काम्पेक्टेबल की आवश्यकता थी इसलिए 630 केवीए का सवस्टेशन तैयार किया गया है साथ ही 125 केवीए की क्षमता के ईपीएससी पावर पैनल भी लगाए गए है जो पॉवर फेक्टर मेंटन करेगा जिससे फाल्ट होने की संभावना नही होगी तथा इसके लिए रिर्मोट सेंसर का भी उपयोग किया गया है।

Next Post

ट्रक ने मारी लोडिंग वाहन को टक्कर दो युवकों की मौत

Wed Apr 26 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। जिले के नागदा थाना क्षेत्र के रूपेटा फंटा पर बुधवार को ट्रक और मिनी ट्रक की भिड़ंत में मिनी ट्रक में बैठे दो युवको की मौत हो गई। दोनों मृतक में से एक की शादी 13 अप्रेल को ही हुई थी। ओमप्रकाश पिता उदय सिंह सिंह हाडा उम्र […]