90 प्रतिशत हाजिरी की प्रतिबद्धता समाप्त करने के साथ दर्शन हेतु समय सीमा बढ़ाने की मांग
उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर मंदिर में नियमित दर्शनार्थियों के साथ अभद्र व्यवहार के विरोध में नियमित दर्शनार्थी भक्त मंडल ने गुरुवार 27 अप्रैल की शाम महाकाल मंदिर प्रशासक के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया तथा ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा उज्जैन निवासी नियमित दर्शनार्थियों को भगवान महाकाल के दर्शन में आने वाली समस्याओं को दूर करने की मांग की।
नियमित दर्शनार्थी भक्त मंडल के अध्यक्ष रवि राय व महेंद्र कटियार ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन उज्जैन निवासी दर्शनार्थियों को दर्शन व्यवस्था प्रात: 6 बजे से 8 बजे एवं शाम 6 से 8 बजे तक का निर्धारित किया गया है लेकिन इस समय में श्री महाकालेश्वर मंदिर में आरती होती है और इस दौरान दर्शन कैसे होगा।
रवि राय ने बताया कि महाकाल मंदिर प्रशासन के नाम सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि 90 प्रतिशत हाजिरी की प्रतिबद्धता समाप्त की जाए साथ ही कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे दुव्र्यवहार के खिलाफ ठोस कार्रवाई हो। वहीं श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन दर्शनार्थियों का समय प्रात: 6 बजे से 10 बजे तक एवं शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रवेश दिया जाए।
भडक़े भक्तों ने कार्यालय पर दिया धरना
समय बदलने के आदेश का जब नियमित दर्शनार्थियों को गुरुवार शाम को लगा तो वे नाराज हो गये। इसी बीच प्रवेश गेट पर उनके साथ दुव्र्यवहार किया गया तो सभी भडक़ गये और तुरंत मंदिर समिति के कार्यालय पर पहुंच गये। यहां पर सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने उनसे ज्ञापन लिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला लाकर समस्या का हल करवाने का प्रयास करेंगे।
ज्ञापन के दौरान मनीष मनाना, महेंद्र कटियार, अनुदीप गंगवार, पिंकी यादव, दुर्गा यादव, राजा पांचाल, दीपक जोशी, हरीश पाटीदार, धीरेन्द्रसिंह राठौर, राघो बागडिय़ा, दीपक सेन, राजेश्वरी मीणा, बबली मिश्रा, खेमसिंह तोमर, महेश बैस, प्रभात साहू, शैलेन्द्र परिहार, धर्मेन्द्र परिहार, संजयसिंह बैस, अंकित भावसार, सतीश व्यास, पंकज यादव, राजेन्द्र यादव, राजेन्द्र मकवाना, अरविंद यादव, पुनीत शर्मा, मंजू शर्मा, अलका मिश्रा, बबली मिश्रा, उषा परमार, उर्मिला जोशी, रेखा मिश्रा, गायत्री कुशवाह, उषा वर्मा, लक्ष्मी लश्करी, नीतू राठौर, नीता भावसार, अनीता यादव, शुभता यादव, गोपाल शर्मा, लक्ष्मी, आशा परिहार, लक्ष्मी परिहार, जितेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।