उज्जैन, अग्निपथ। स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त महिला बैंक पहुंची तो खाते से 4 लाख रुपये गायब होना सामने आए। 2 माह पहले तक खाते में रुपये जमा थे। इस बीच कभी उनके मोबाइल पर रुपये निकालने का मैसेज भी नहीं आया। महिला ने अपनी साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत माधवनगर थाना पुलिस को आवेदन देकर की है।
गुरुवार को माधवनगर थाने पर बंसत विहार में रहने वाली सपना पति सुनील शर्मा (56) पहुंची और शिकायती आवेदन देकर बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त है। उनका खाता एसबीआई बैंक में है। जिसमें 4 लाख रुपये अधिक जमा थे। उन्होने कुछ दिन पहले घर में काम कराया और ऑनलाइन भुगतान करने के लिये ट्रांजेक्शन किया तो खाते में रुपये नहीं होने का पता चला।
वह बैंक पहुंची और पता किया तो खाते में सिर्फ 24 रुपये होना सामने आए। 2 माह पहले तक खाते में 4 लाख से अधिक जमा था। इस बीच उनके मोबाइल पर खाते से पैसे निकालने का कोई मैसेज भी नहीं आया। डेढ़ माह पहले एक कॉल आया जिसमें इनाम खुलने की बात कहीं गई थी और लिंक भेजी गई थी। उन्होने कोई जानकारी नहीं दी थी। पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर शिकायती आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया है।