जनपद पंचायत की स्थायी समितियों के चुनाव में आज फिर वशिष्ठ और यादव के बीच सीधा मुकाबला

पांच समितियों के सभापति का चुनाव होगा, सात-सात सदस्य हैं प्रत्येक समिति में-दो समितियों के अध्यक्ष पदेन अध्यक्ष हैं

उज्जैन, अग्निपथ। जन पंचायत की स्थायी समिति के चुनाव में एक बार फिर से उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और कांग्रेस नेता राजेंद्र वशिष्ठ के बीच विधानसभा चुनाव से पहले मुकाबला होने वाला है। इससे पहले वशिष्ठ ने जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष अपना बनाकर जनपद में अपनी मजबूत पकड़ का लोहा मनवाया था।

आज सुबह चुनाव के बाद साबित होगा कि कौन कितना बढ़ा रणनीतिकार है। क्योंकि जनपद पंचायत में 12 सदस्य कांग्रेस और 13 सदस्य भाजपा के थे। परन्तु स्थायी समितियों के सदस्यों के चुनाव के दौरान कांग्रेस के दो सदस्यों के भाजपा के सदस्यों के साथ मिलने की बात कही जा रही है। परन्तु नए घटनाक्रम में दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस से टूटे सदस्य फिर से कांग्रेस में चले गए हैं। अब अध्यक्ष के चुनाव के दौरान कौन किसके समर्थन में आता है यह सब चुनाव के दौरान सामने आएगा।

उल्लेखनीय है कि दो समितियों के सभापति पदेन अध्यक्ष होते हैं। इसमें प्रशासनिक समिति के सभापति जनपद पंचायत के अध्यक्ष और शिक्षा समिति के सभापति उपाध्यक्ष रहते हैं। जिन समितियों के सभापति का चुनाव होना में उनमें अधिकांश के सभापति भाजपा के चुने जाने की संभावना जताई जा रही है। इस मामले में जनपद अध्यक्ष विन्ध्या देवेंद्र सिंह पंवार का कहना है कि सभी सदस्यों को अध्यक्ष बनना था। इसलिए हमने समितियों के गठन को लेकर ज्यादा इंट्रेस्ट नहीं लिया।

सभी सदस्यों को कह दिया गया कि वे आपस में बैठकर तय कर लें कि कौन अध्यक्ष बनेगा और कौन सदस्य। वैसे भी भाजपा सरकार ने सभी समितियों की ताकत समाप्त कर दी है। समितियों का औचित्य ही नहीं रह गया है। क्योंकि न तो मॉनीटरिंग की जा रही है और न ही बैठक होती है। वहीं उपाध्यक्ष नासिर पटेल का कहना है कि चुनाव के दौरान ही पता चलेगा कि कौन अध्यक्ष बनता है। दोनों तरफ से रणनीति बनाई गई है।

वन समिति ये सदस्य- पांच अप्रैल को वन समिति के सदस्य के रूप में अनिता आशीष पंडया, कान्हा पटेल, बीबी कुदरत पटेल, राजेश सिंह आंजना, श्यामकुंवरबाई, शांतिलाल सिसौदिया, सरिता अंतरसिंह चुने गए।

स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य- कान्हा पटेल, पवनबाई, राजेंद्र सिंह, शांतिलाल सिसौदिया, संजय दडिया, सरिता अंतर सिंह।

सहकारिता एवं उ्द्योग समिति के सदस्य-अनिता आशीष पंडया, बाबूलाल, भंवरबाई दुलेसिंह चौधरी, मदनलाल मालवीय, राजेश सिंह आंजना, शर्मिला, संगीता।

संचार तथा संकर्म समिति- पवनबाई बघानिया, बीबी कुदरत पटेल, मोहम्मद सादिक मेव, राजेंद्र सिंह, श्यामकुंवर बाई, संजय दडिया, सीमा परमार।

कृषि स्थायी समिति-कान्हा पटेेल, गोकुल गुजराती, राजेश सिंह आंजना, श्यामकुंबर बाई, संगीता, सीमा परमार।

Next Post

पीथमपुर में गुंडों से मुक्त कराई 2 हजार वर्गफीट जमीन

Thu Apr 27 , 2023
सीएसपी और दो थानों प्रभारियों ने बल के साथ राजस्व अमले ने की कार्रवाई धार, अग्निपथ। पीथमपुर पुलिस और राजस्व अमले ने औद्योगिक केंद्र विकास निगम की लाखों रुपयो की जमीन पर हुए अवैध कब्जों को मुक्त किया है। पीथमपुर के दो आदतन अपराधियों ने उक्त जमीन पर अवैध कब्जा […]