7 फेरे लेने से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर युवती से किया था दुष्कर्म
धार, अग्निपथ। जिले के कुक्षी में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां शादी की रस्मों के बीच हल्दी-मेंहदी लगे दूल्हे को पुलिस मंडप से उठा कर थाने ले आई। शादी समाारोह में पुलिस को देख घराती चौंक गए। कुछ ही देर में अपनी दुल्हन के साथ फेरे लेने वाला दूल्हा अब थाने में बैठा है। दरअसल पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। बुधवार देर रात्रि में एक युवती अपने परिवार के साथ कुक्षी थाने पहुंची और युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप लगाए। युवती की शिकायत पर कुक्षी पुलिस हरकत में आई और दूल्हे को गिरफ्तार कर थाने लेकर आ गई।
पीडिता ने बताया कि 6 साल पहले मंगलवारिया कुक्षी में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई करती थी। तभी आरोपी आकाश पिता कालूसिंह निवासी आजाद कॉलोनी से जान पहचान हो गई। आरोपी भारत गैस एजेंसी की गाड़ी चलाने के साथ मोहल्ले में गैस की टंकी बांटने का काम करता था। जिसके कारण ही दोनों के बीच में बातचीत शुरु हुई। कुछ दिन बाद आरोपी ने युवती को प्रपोज किया। युवती पहले से आकाश को जानती थी। इसी कारण दोनों के बीच में प्रेम संबंध शुरू हो गए। करीब एक साल बाद 15 दिसंबर 2018 युवती ने मंगलवारिया का रुम खाली करके आजाद कॉलोनी में किराए का रुम ले लिया। तब आरोपी आकाश सबसे पहले पीडिता से मिलने आया व शादी करने की बात कहकर पीडिता के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे।
आरोपी से प्रेम-संबंध होने के दौरान पीडिता ने जब शादी के लिए आकाश को बोला तो आरोपी ने शादी की बात टाल दी। हालांकि आरोपी पीडिता से शादी भी नहीं कर रहा था, इस दौरान आरोपी ने धमकी दी कि तुने अगर किसी और से शादी की तो तुझे जान से खत्म करते हुए स्वयं भी मर जाऊंगा। पीडिता ने आरोपी की बात पर विश्वास कर लिया, पिछले पांच सालों से आरोपी पीडि़ता के साथ रेप कर रहा था। पीडिता ने पुन किराए का कमरा खाली करके चिखल्दा मार्ग कुक्षी रोड पर लिया था। यहां पर भी आरोपी मिलने आया था।
दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज
पीडि़ता ने मीडिया को चर्चा में बताया कि आठ दिन पहले आरोपी आकाश से फोन पर चर्चा करने की कोशिश की, लेकिन आकाश ठीक से बात ही नहीं कर रहा था। वहीं आरोपी आकाश ने शादी करने से मना कर दिया था। जिसके बाद पीडि़ता युवती ने अपने परिजनों को पूरा घटनाक्रम बताया। कुक्षी पुलिस ने आरोपी आकाश के खिलाफ रेप की धारा में प्रकरण दर्ज किया तथा आरोपी के क्षेत्र छोडने के पहले ही पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है।
दरअसल जिस युवक के खिलाफ युवती ने प्रकरण दर्ज करवाया हैं, उसके घर में पिछले 6 दिनों से शादी की रस्म चल रही है। आरोपी आकाश की शादी ग्राम करोंदिया निवासी युवती से तय हुई थी, जिसके तहत 22 अप्रैल को आरोपी के निवास स्थान आजाद कॉलोनी में सुबह गणेश पुजन हुआ था। जिसके बाद मंडप प्रतिष्ठा से लेकर वन निकाशी बुधवार को हो चुकी थी.
गुरुवार को सिंघाना निवासी युवती के साथ शुभ लग्न में फैरे लेने थे। इसी बीच युवती थाने पर पहुंच गई थी, हालांकि युवती का कहना है कि उसे आरोपी के शादी करने की कोई जानकारी नहीं थी। थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीय के अनुसार पीडिता थाने पर आई, जहां पर उसने शादी का झांसा देकर रेप करने की जानकारी दी थी। इसी आधार पर वैधानिक कार्यवाही शुरु की गई, आरोपी को अरेस्ट करके थाने पर लेकर आए है।