सीएसपी और दो थानों प्रभारियों ने बल के साथ राजस्व अमले ने की कार्रवाई
धार, अग्निपथ। पीथमपुर पुलिस और राजस्व अमले ने औद्योगिक केंद्र विकास निगम की लाखों रुपयो की जमीन पर हुए अवैध कब्जों को मुक्त किया है। पीथमपुर के दो आदतन अपराधियों ने उक्त जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था जिसकी शिकायत पुलिस और राजस्व विभाग को लंबे समय से मिल रही थी। गुरुवार को पीथमपुर सीएसपी, टीआई और सेक्टर 01 टीआई ने बल के साथ उक्त जमीन को कब्जे से मुक्त कराया। पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 2 हजार वर्गफीट जमीन गुंडों से मुक्त कराई गई है।
जानकारी के अनुसार कोथाना पीथमपुर क्षेत्र अंतर्गत एसआरएफ कंपनी के पास गुंडे रोहित पिता भारत चौहान और सैैफअली पिता इलियास के साथ एसआरएफ कंपनी सेक्टर 3 स्थित एकेवीएन की 1000 वर्गफीट भूमि कीमती 10 लाख रुपए पर कई महिनों से कब्जा कर रखा था। इसी तरह भानू स्टील चौराहा पर भी बदमाश भय्यू और सैफ अली निवासी मंडला उदा ने भी अवैध रूप से एकेवीएन की 1000 वर्ग फीट भूमि पर कब्जा कर लिया था।
बल के साथ रवाना हुए टीआई
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने उक्त भूमि को गुंडे से मुक्त कराने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के मार्गदशर्न में नगर पुलिस अधीक्षक तरुणेंद्र बघेल, पीथमपुर टीआई समीर पाटीदार, सेक्टर 01 थाना प्रभारी लोकेश भदौरिया, जोन प्रभारी धर्मेन्द्र गुप्ता और तहसीलदार की टीम आज सुबह राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से जमीन को कब्जे से मुक्त कराया। पीथमपुर टीआई समीर पाटीदार ने बताया कि 2 हजार वर्गफीट भूमि को गुंडों के कब्जों से मुक्त कराया गया है। गुंडों पर लगातार पुलिस की प्रभावी कार्रवाई जारी रहेंगी।