दवा बाजार में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

पांच दमकलों ने पहुँचकर 3 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

उज्जैन, अग्निपथ। दवा बाजार में शुक्रवार सुबह दवा से भरे गोदाम में आग लग गई। धुआं देखकर पूरे बाजार में हडक़ंप मच गया। आग पर काबू पाने के लिए 5 फायर फायटर और दो वाटर लारी पहुंची। बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी में 3 करोड़ का नुकसान होना बताया जा रहा है।

दवा बाजार के ग्राउण्ड फ्लोर पर जी फार्मा का गोदाम बना हुआ है। जिसे 5 दुकानों को मिलाकर बनाया गया। जी फार्मा का संचालन सतपालसिंह और उदय अग्रवाल द्वारा किया जाता है। सुबह 8 बजे के लगभग गोदाम की टीम दुकानों से आसपास के लोगों ने धुआं उठता देखा तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी। पांच दमकल और दो वाटर लारी के साथ कर्मचारी मौके पर पहुंचे। आग काफी फैल चुकी थी।

गोदाम में रखा करोड़ों का सामान लपटों से घिरा हुआ था।आग लगने की जानकारी लगने पर दवा बाजार में दुकानें संचालित करने वाले भी पहुंच गए थे। उन्होंने गोदाम से जलते सामान को निकालने का प्रयास किया लेकिन धुआं अधिक होने से कुछ भी नहीं निकाल पाए। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया। दवा बाजार का रास्ता काफी संकरा होने से फायर ब्रिगेड को अंदर पहुंचने में भी काफी परेशानी आई।

आग पर काबू पाने के बाद सामने आया कि गोदाम में रखी करोड़ों की दवा जलकर राख हुई है। आगजनी की वजह शार्ट सर्किट होना माना जा रहा है। जिसकी जांच के लिए नीलगंगा थाना पुलिस दवा बाजार पहुंची थी। गौरतलब है कि इसी माह के शुरुआत में सुबह के समय दवा बाजार में ग्राउण्ड लोर के पिछले हिस्से में एकत्रित कचरा जल उठा था और लपटें ऊपरी मंजिल पर खड़ी कार तक पहुंच गई थी।

उस दौरान भी अफरा तफरी का माहौल बना था और आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किये थे लेकिन आग फायर बिग्रेड के आने के बाद ही काबू काबू पाया जा सका था। यही नहीं इससे पहले भी दवा बाजार में भीषण अग्निकांड होना सामने आ चुका है। उस दौरान कई दुकानें आग की चपेट में आई थी और करोड़ों का नुकसान हुआ था।

Next Post

निनोरा में गिरी बिजली, महिला की मौत पोती घायल

Fri Apr 28 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। जंगल में बकरियां चराने गई दादी और पोती पर शुक्रवार दोपहर आकाशीय बिजली गिर गई। दादी की मौके पर मौत हो गई पोती को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंदौर रोड स्थित ग्राम नवाखेड़ा में रहने वाली कमलाबाई (46) अपनी पोती कविता पिता […]