उज्जैन, अग्निपथ। जंगल में बकरियां चराने गई दादी और पोती पर शुक्रवार दोपहर आकाशीय बिजली गिर गई। दादी की मौके पर मौत हो गई पोती को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इंदौर रोड स्थित ग्राम नवाखेड़ा में रहने वाली कमलाबाई (46) अपनी पोती कविता पिता बंटी सोलंकी (12) के साथ प्रतिदिन की तरह बकरियां चराने के लिए समीप ग्राम निनोरा के जंगल में गई हुई थी। अरब सागर और पश्चिम बंगाल से एक्टिव सिस्टम की वजह से प्रदेश में बारिश का मौसम बना हुआ है। दोपहर में अचानक बारिश शुरू हुई और बिजली चमकने लगी।
बारिश से बचने के लिए दादी और पोती घर लौटने के लिए निकले। लेकिन बारिश काफी तेज हो चुकी थी दोनों पेड़ के नीचे कुछ देर के लिए खड़े हो गए, तभी आकाशीय बिजली उनके करीब आकर गिर गई। दोनों चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए। जंगल से लौट रहे कुछ ग्रामीणों ने घटना देखी तो दोनों के परिजनों को जानकारी दी।
घटनास्थल पहुंचे परिजन दोनों को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने दादी को मृत घोषित कर दिया। पोती की हालत चिंताजनक होने पर उसे उपचार के लिए भर्ती किया गया। घटनाक्रम की जानकारी लगने पर नानाखेड़ा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची थी। जहां से मृतिका का चौक पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। मामले में मर्ग कायम किया गया है।
तालोद में बिजली गिरने से वृद्ध की मौत
निनोरा में गिरी आकाशीय बिजली के बाद ग्राम तालोद से भी बिजली गिरने की खबर सामने आई। यहां खेत में रखी प्याज को बारिश से बचाने के लिए त्रिपाल डालने सावंत पिता भागीरथ खाती 75 वर्ष पहुंचा था। उसी दौरान बिजली गिरने से वृद्ध की मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शव जिला अस्पताल ले जाने से मना कर दिया। परिवार के साथ ही ग्रामीणों ने घटना पर किसी भी तरह की आपत्ति नहीं होने की बात कहते हुए लिखित आवेदन पुलिस को सौंपा है।
चिंतामण थाना प्रभारी जीवन भिंडोरे ने बताया कि मामले में किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।