चिंतामन फतेहाबाद के बीच ट्रेक पर गिरे पेड़ को देखकर ट्रेन रोकी
उज्जैन, अग्निपथ। बेमौसम बारिश और आंधी के कारण गुरुवार की रात को ट्रेन की पटरी पर गिरे पेड़ को देखकर समय रहते लोक पायलट ने देखकर ट्रेन रोक कर सूझबूझ का परिचय देते हुए बड़े हादसे को रोक दिया। मामले की सूचना पर सुधार दल ने पहुंचकर पेड़ को पटरी से हटाया तब कहीं जाकर ट्रेन उज्जैन पहुंची।
शुक्रवार की अलसुबह 5.30 बजे रतलाम से चलकर उज्जैन आ रही ट्रेन के लोको पायलट आनंदसिंह मीणा ने देखा कि चिंतामन फतेहाबाद के बीच किमी नंबर-2 की पटरी पर आंधी बारिश के कारण एक पेड़ टूटकर गिरा हुआ है। दूर से ही देखकर पायलट ने समय रहते ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सूचित किया।
रेलवे का एक दल ट्रेक पर पहुंचा और उसने पेड़ को पटरी पर से हटाया। तब कहीं जाकर ट्रेन उज्जैन रेलवे स्टेशन पहुंची। लोक पायलट संगठन के कमलेश कुशवाह ने बताया कि आनंदसिंह मीणा की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया है।