-
एसोसिएशन के ऐतराज पर कमेटी ने दिए नोटिस
-
दो साल में पहली बार खंडेलवाल ने मंडी सचिव को दी मंडी बंद करने की चेतावनी
उज्जैन, अग्निपथ। कृषि उपज मंडी में दो साल में पहली बार अनाज तिलहन संघ अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल ने मंडी समिति सचिव को मंडी बंद करने की चेतावनी का लेटर जारी किया है। यह लेटर भी व्यापारियों के खिलाफ ही कार्रवाई नहीं करने को लेकर जारी किया गया है। हालांकि मंडी समिति सचिव बसेडिया ने खंडेलवाल की चेतावनी को सुनते ही कार्रवाई करने की बात कही है। उनका कहना है कि बोली लगाने वालों को नोटिस देकर ताकिद किया गया है कि इस व्यवस्था को रोक दिया जाए।
अनाज तिलहन व्यवसायी संघ के अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल ने 27 अप्रैल को उज्जैन कृषि उपज मंडी सचिव उमेश शर्मा को पत्र लिखकर एक व्यक्ति द्वारा अनेक फर्मो की बोली लगाए जाने पर एतराज जताते हुए मांग की थी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा लाइसेंस नहीं होने के बाद भी मंडी में एक से अधिक फर्मों की बोली लगाई जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
साथ ही ऐसे व्यक्ति जो अपने लाइसेंस के अलावा दूसरी फर्मों की बोली निलामी के दौरान लगाते हैं उस पर रोक लगाई जाए। एक व्यक्ति दो से अधिक फर्मो की बोली नहीं लगा सके। खंडेलवाल ने मंडी प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सात दिनों में इस व्यवस्था को रोकने के लिए कदम नहीं उठाए गए तो मंडी को बंद कर दिया जाएगा।
सोमवार को अनाज मंडी में अवकाश, सब्जी मंडी चलेगी
एक मई को मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में अनाज मंडी, आल, लहसुन और प्याज मंडी बंद रहेगी। मंडी सचिव उमेश शर्मा बसेडिया ने बताया कि किसान दिवस पर मंडी में अवकाश रहेगा। किसान एप और सौदा पत्रक के माध्यम से खरीद-बिक्री कर सकते हैं।