मक्का के ट्रक से निकली ढाई करोड़ की अफीम

फिल्म पुष्पा की तर्ज पर इंदौर में की जा रही थी तस्करी; केबिन में बना रखा था सीक्रेट बॉक्स

इंदौर, अग्निपथ। इंदौर में नारकोटिक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मक्का के ट्रक से 80 किलो अफीम बरामद की है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी तस्कर अफीम लेकर मणिपुर से गुजरात जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर बेटमा बायपास पर चेकिंग करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी फिल्म पुष्पा की तर्ज पर ट्रक के केबिन में सीक्रेट बॉक्स बनाकर उसमें माल ले जा रहा था। अधिकारियों ने दावा किया है कि अफीम तस्करों के खिलाफ यह प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। आरोपी से पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

राजस्थान का है आरोपी ड्राइवर

दरअसल, नारकोटिक्स विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक तस्कर मणिपुर से इंदौर-बेटमा के रास्ते अपने ट्रक में अफीम लेकर गुजरात जा रहा है। इस पर नारकोटिक्स विभाग ने टीम बनाकर बेटमा बायपास पर एक ट्रक को रोका और उसके केबिन की तलाशी ली। इस दौरान ड्राइवर सीट के नीचे बने लोहे के सीक्रेट बक्से में 110 पैकेट में रखी 80 किलो अफीम बरामद की गई। जब ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुजान राम निवासी राजस्थान बताया।

नारकोटिक्स विभाग की एडिशनल एसपी हेमलता अग्रवाल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल यह पता नहीं चला है कि आरोपी किससे अफीम लेकर आया था और गुजरात में किसको देने जा रहा था। नारकोटिक्स टीम की आंखों में धूल झोंकने के लिए आरोपी ट्रक में पीछे करीब 25 टन मक्का भरकर ले जा रहा था। आरोपी साल 2006 से ट्रक चला रहा है।

Next Post

भाजपा नेताओं ने फिर तोड़े नियम

Sat Apr 29 , 2023
कैलाश विजयवर्गीय के साथ नंदी हाल तक पहुंच गई नेताओं की फौज उज्जैन, अग्निपथ। भाजपा नेताओ द्वारा शनिवार को एक बार फिर श्री महाकालेश्वर मंदिर के नियमों को धता बताते हुए मनमानी की गई। वरिष्ठ नेता व संतों के साथ आये भाजपाइयों को मंदिर समिति के जिम्मेदार भी नहीं रोक […]