एक रात में तामिल कराए 158 वारंट, धरपकड़ पर निकले 222 पुलिसकर्मी

उज्जैन, अग्निपथ। शहरी क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम के लिए शनिवार-रविवार की दरमियानी रात पुलिस ने कांबिंग गश्त की है। एक ही रात में 222 पुलिसकर्मी अलग-अलग 13 टीमों के रूप में शहर में निकले। रात 12 से सुबह 4 बजे के बीच 158 वारंट तामिल कराए गए है।

एसपी सचिन शर्मा से मिले निर्देशो के बाद शनिवार की रात शहर के सभी थानों के प्रभारियों को मय थानों के बल के पुलिस लाईन पर बुलाया गया था। यहा इनके साथ पुलिस लाईन के रिजर्व फोर्स को भी लिया गया और अलग-अलग 13 टीमें बनाई गई। एएसपी अभिषेक आनंद ने सभी को कांबिंग गश्त के दिशा-निर्देश दिए और इसके बाद सभी टीमों को रवाना कर दिया गया।

इस आपरेशन में कुल 222 पुलिस कर्मचारी-अधिकारी शामिल थे। पूरी रात में कांबिंग गश्त के दौरान 42 स्थाई व 116 गिरफ्तारी वारंट तामिल कराए गए। दो जिलाबदर बदमाश भी घर पर सोते हुए मिले, इनके खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही की गई है। इसके अलावा एक युवक के पास से चाकू भी बरामद किया गया। देर रात चौराहों पर हुई चेकिंग के दौरान पुलिस ने 22 संदिग्ध युवकों की धरपकड़ भी की है, इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज किया गया।

आबकारी विभाग को मदिरा दुकानों के निष्पादन से 500 करोड़ से अधिक रु. का राजस्व प्राप्त

उज्जैन, अग्निपथ। सहायक आयुक्त आबकारी द्वारा जानकारी दी गई कि कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग ने क्षेत्र की मदिरा दुकानों पर प्रभावी नियंत्रण रखा है।

हाल ही में नीलामी में विभाग ने स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कराते हुए जिले की मदिरा दुकानों के निष्पादन से 526.04 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 7.58 प्रतिशत अधिक है। गौरतलब है कि उज्जैन जिले की मदिरा दुकानें वर्ष 2022-23 में 488.99 करोड़ रुपये में नीलाम की गई थी। इसके अलावा आबकारी विभाग ने वर्ष 2022-23 में कुल 503.96 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया है।

Next Post

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, दो की मौके पर मौत

Mon May 1 , 2023
तीसरा गंभीर घायल, कार चालक फरार धार, अग्निपथ। मनावर के सिंघाना बोरुद मार्ग पर बाइक और कार की टक्कर में दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना में तीसरा युवक गंभीर घायल हो गया है। ग्रामीणों की सूचना पर सिंघाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एम्बुलेंस […]