पुलिस 2 लाख 8 हजार रुपये का माल जब्त किया
धार, अग्निपथ। लगातार हो रही लूट घटनाओं को अंकुश लगाने के लिए बाग पुलिस ने आदतन अपराधियों की धरपकड़ की। वहीं तीन लूट, एक चोरी की वारदात व पुलिस कर्मचारी पर हमला करने वाली गैंग का भी खुलासा किया।
थाना प्रभारी बाग रणजीतसिह बघेल के नेतृत्व में रविवार-सोमवार रात को मुखबिर से सूचना मिली कि टाण्डा रोड आगर घाट के पास झाङिय़ों में कुछ अज्ञात बदमाश आने-जाने वाले गाङिय़ों को रोककर लूट-डकैती करने की योजना बना रहे हैं। मूखबिर सूचना पर दो टीम बनाकर आरोपियो को घेराबंदी कर पकङने के लिये आगर घाटी पहुँचकर बदमाशों को दोनो तरफ से घेराबंदी कर पकङने का प्रयास किया।
कुछ बदमाश अंधेरे में पैदल भागने लगे जिनमे से तीन बदमाशों को पकड़ा गया। गिरफ्त में आए धीरप पिता सुन्दरसिह अनारे (21) निवासी ढिलवानी, जितेन्द्र पिता भुरला कन्नौज (20) निवासी कुङूझेता, इसराम पिता सखाराम अनारे (17) निवासी ग्राम ढीलवानी को पकड़ा।
जिनसे फरार हुए बदमाशों के नाम पूछने पर अनिल पिता रङु निवासी महेसराज़, सुनील पिता बिसन भील निवासी रंणजीतगढ थाना बोरी, नरभु उर्फ नरबत पिता जहरसिह भील निवासी घोटीयादेव, रवि पिता वेस्ता जाति भील निवासी घटबोरी के होना बताए है। आरोपी धीरप के दाहिने हाथ मे एक लोहे का तेज धारदार फालिया आरोपी इसराम के पास एक एचएफ डिलक्स मोटर सायकल (एमपी 11 एनडी 7452), धीरप के पास से होण्डा शाइन मोटर सायकल (एमपी 09 वीटी 6494) जप्त कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।
जब्त वाहन
बदमाशों से दो मोटर सायकल , दो मोबाईल पोन, एलईडी टीवी, सोने का मंगल सूत्र, नगदी 40 हजार रुपये जब्त किए गए। आरोपीयों के पास से चोरी व लूट का कुल 2 लाख 8 हजार रुपए का माल जब्त किया गया।
इनका रहा योगदान
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक आर.एस. बघेल थाना प्रभारी बाग हमराह उप निरीक्षक जी.एस.बघेल, उनि दिलीप खाण्डे, उनि जयपाल बिल्लौरे, कार्यवाहक सउनि दशरथ चौहान, कार्यवाहक सउनि निलेश मालवीय, प्र.आर. 830 भावसिह रावत, प्र.आर. 545 रेलमसिह भिन्डे, प्र.आर. 713 राजु कनेश, आर.891 शाहादर का विशेष सराहनीय योगदान रहा है।