इंगोरिया में ढाबे पर हुए विवाद में युवक की हत्या

मृतक का साथी गंभीर घायल, 4 की तलाश

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात 1 बजे ढाबे पर खाना खाने के बाद पैसों को लेकर हुए विवाद में ढाबा संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर 2 युवकों पर हमला कर दिया। एक की मौके पर मौत हो गई। दूसरा गंभीर घायल है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर चार हमलावरों की तलाश शुरु की है।

इंगोरिया थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम पलसोड़ा में रहने वाला भरत पिता सुखराम बरगुंडा (30) अपने साथी विजयपाल पिता जशवंत राजपूत (24) निवासी मौलाखेड़ी के साथ टायगर ढाबे पर खाना खाने गया था। जहां पैसों को लेकर ढाबा संचालक राकेश सूर्यवंशी से उनका विवाद हो गया। झगड़े के बाद दोनों वहां से निकल गये और मकड़ावन फंटे तक आ गये।

ढाबा संचालक अपने भाई भोला और 2 साथी जितेन्द्र, अरुण के साथ पीछा करते हुए फंटे तक पहुंचे और दोनों पर लाठी-धारदार हथियार से हमला कर दिया। लाठी-हथियार चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, हमलावर भाग निकले थे। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां भरत बरगुंडा की मौत होना सामने आया। विजय पाल की हालत गंभीर होने पर उसे रैफर किया गया। परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे है।

टीआई अमित सोलंकी ने बताया कि घायल के बयान दर्ज कर चारों हमलावरों के खिलाफ हत्या और प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज किया गया है। रात में ढाबे और हमलावरों के घरों पर दबिश दी गई थी, लेकिन फरार होना सामने आए है। एक टीम तलाश में लगी है, जल्द गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किये जाएंगे।

बावन कुंड के पास मिली युवक की लाश

उज्जैन, अग्निपथ। बावन कुंड के पास प्रतिमा विर्सजन स्थल क्षिप्रा नदी से सोमवार को एक युवक का शव बरामद हुआ है। लाश 3 से 4 दिन पुरानी प्रतीत हो रही है। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि सुबह 10 बजे सूचना मिलने के बाद पुलिस बावनकुंड के पास क्षिप्रा नदी पहुंची थी। लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया। मृतक 30 साल का प्रतीत हो रहा था। जिसने हल्के लाल रंग का शर्ट और तम्बाकू कलर का पेंट पहन रखा था। उसके पास से शिनाख्त का कोई दस्तावेज नहीं मिला। हाथ पर एस ए लिखा होना सामने आया है।

Next Post

वाट्सऐप पर क्यूआर कोड भेज खाते में डलवा लिये 99 हजार

Mon May 1 , 2023
आर्मी अफसर बनकर बैटरी खरीदने के लिये किया था कॉल उज्जैन, अग्निपथ। आर्मी अफसर बनकर इन्वर्टर की बैटरी का सौदा करने के बाद शातिर बदमाशों ने बैटरी संचालक के यहां काम करने वाले युवक के खाते से 99 हजार ठग लिये। बदमाशों ने क्यूआर कोड भेजा था, जिसे स्कैन कराने […]