आटो में बैठने की बात पर आरक्षक पर चाकू से हमला

उज्जैन, अग्निपथ। आटो में बैठने और थाने तक छोडऩे की बात पर चालक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर आरक्षक पर चाकू से हमला कर दिया। आरक्षक को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जीआरपी ने तीन बदमाशों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
आगररोड ग्राम घट्टिया में रहने वाला सुमित जाधव जीआरपी उज्जैन में आरक्षक है। बीती रात वह रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचा था, जहां से एक आटो में बैठा और चालक से कहा कि उसे प्लेटफार्म न बर 8 पर बने थाने तक छोड़ आए, उसके पैर में दर्द है।

चालक ने आटो से उतरने के लिये कहा और विवाद करने लगा। आरक्षक ने उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक के दो साथी ओर आ गये। तीनों ने चाकू से आरक्षक पर हमला कर दिया। आरक्षक पर हमले की सूचना पर जीआरपी स्टेशन परिसर पहुंची। हमला करने वाले भाग निकले थे। लहूलुहान हो चुके आरक्षक को जिला अस्पताल भेजा गया।

परिजनों को सुमित पर हमला होने की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताई, जहां से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। इधर जीआरपी ने हमला करने वालों की पहचान करते हुए आटो चालक रजत मालवीय, धीरज चंद्रवंशी और राजा खान के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है। जीआरपी के अनुसार 2 आरोपी चिमनगंज थाना और एक जीवाजीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। तीनों की तलाश में एक टीम रवाना की गई है। फिलहाल तीनों फरार है, जिनकी गिर तारी के प्रयास किये जा रहे है।

Next Post

सरकार द्वारा नियुक्त तकनीशियन की कंपनियों से सांठगांठ इसलिए नहीं दे रहे होटल संचालकों को फायर आडिट एनओसी- त्रिवेदी

Mon May 1 , 2023
नगर निगम कमिश्नर रोशनसिंह से मिले होटल-यात्री गृह संचालक उज्जैन, अग्निपथ। फायर एनओसी लेने के लिए होटल संचालकों को कलेक्टर ने 10 मई का समय दिया है। परन्तु फायर तकनीशियन दो से ढाई लाख रुपए के उपकरण लगाने के बाद ही आडिट एनओसी देने वाले देने की बात कह रहे […]