महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों की सम्पूर्ण जानकारी युक्त फोल्डर का विमोचन

उज्जैन, अग्निपथ। महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों की सम्पूर्ण जानकारी युक्त फोल्डर का विमोचन देवासगेट स्थित कार्यालय पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठा. हरदयालसिंह एडवोकेट, जिलाध्यक्ष-द्रुपदसिंह पंवार,शहरअध्यक्ष-राजेंद्रसिंह राठौड़, युवाविंग के प्रदेशसचिव- दर्शन ठाकुर एवं संगठन के पदाधिकारी मलखानसिंह दिखित, अनिलसिंह राजपूत, अर्जुनसिंह सिकरवार, राजेशसिंह दिखित,अभिषेकसिंह बेस,बादलसिंह चौहान, सुरेंद्रसिंह बघेल,भारतसिंह राठौड़,भंवरसिंह बैस, इंद्रजीतसिंह कुशवाह, महेंद्रसिंह गोहिल, इंदरसिंह जादौन, बबलू ठाकुर, विश्वंभरसिंह भदोरिया, महेशसिंह भदोरिया, बलवंतसिंह राजपूत, नागेंद्रसिंह जादौन, धनसिंह चौहान,मोहनसिंह सोलंकी, सौदानसिंह,अंतरसिंह चौहान, राहुलसिंह, दिलीपसिंह चौहान आदि ने किया ।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में विगत 28 वर्षों से महाराणा प्रताप जयंती पर शौर्ययात्रा निकाली जाती रही है । इस वर्ष 22 मई 2023 सोमवार की शाम 4 बजे से महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत चामुंडामाता चौराहे से 29 वीं शौर्ययात्रा आरंभ होगी एवं विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

Next Post

स्वच्छता संकल्प को लेकर नगर परिषद की टीम ने बस स्टैंड पर किया श्रमदान

Mon May 1 , 2023
स्वच्छ थांदला-सुंदर थांदला बनाने के लिए जनभागीदारी जरूरी: नपाध्यक्ष लक्ष्मी पणदा थांदला, अग्निपथ। मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महा अभियान के अंतर्गत नगर परिषद थांदला द्वारा वार्ड क्रमांक 9 बस स्टैंड पर सोमवार सुबह 11 बजे श्रमदान किया गया। साथ ही नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों, स्वच्छताकर्मियों और आम लोगों तो स्वच्छता […]