पुलिया से नीचे गिरी कार, हादसे में भाजपा नेता सहित तीन की मौके पर मौत

01

धार, अग्निपथ। इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के घाटाबिल्लौद बायपास पर एक अनियंत्रित कार पुलिया से नीचे गिर गई। दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक देवास जिले के हैं। मृतकों में भाजपा नेता विपिन ठाकुर भी शामिल है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बेटमा इंदौर अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतकों के परिवार की जानकारी दी गई।

जानकारी के अनुसार इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के घाटाबिल्लोद बायपास पर एक हुंडई कार एमपी 09 सीके 7748 जो अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरी। हादसे में कार सवार तीनों लोग कार सहित उछलकर पुलिया से नीचे जा गिरे। हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दर्दनाक हादसे में तीनों लोगो ने मौके पर ही दम तोड दिया। ग्रामीणों की सूचना पर घाटाबिल्लौद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेटमा अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की है।

मृतकों में भाजपा नेता भी शामिल

हादसे में मृत एक युवक के जेब से पुलिस को एक आधार कार्ड और विजिटिंग कार्ड भी मिला है। जिसमें भाजपा नेता विपिन सिंह पिंटू ठाकुर नगर संयोजक प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ देवास लिखा है साथ ही हादसे में मृत दो महिलाओं जिसमे एक महिला मृतक की माँ थी व एक महिला रिस्तेदार थी जो कि इंदौर निवासी थी।

हादसे में इनकी हुई मौत

घाटाबिल्लोद के पास हुई दुर्घटना में तीनो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जिसमें देवास निवासी विपिन पिता गिरवर ठाकुर (48), शारदा पति गिरवर ठाकुर (75) व निर्मला पति गोविंद सिंह परिहार (73) निवासी इंदौर ने मौके पर दम तोड़ दिया। हादसे में शिकार हुए मृतक धार किसी आयोजन में शामिल होने जा रहे थे।

Next Post

घर में घुसकर बदमाशों ने की बड़ी डकैती, परिवार से मारपीट कर सोने-चांदी सहित लाखों का माल लेकर फरार

Tue May 2 , 2023
धार, अग्निपथ। जिले के गंधवानी क्षेत्र के सातउमरी में अज्ञात बदमाशें ने डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। रविवार देर रात्रि सातउमरी के डोडवापुरा में 10 से 15 बदमाशों ने एक मकान में घुसकर मकान मालिक के बेटे से मारपीट कर लाखों के जेवरात सहित नगदी चुराकर ले […]