लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में नाराजगी
उज्जैन, अग्निपथ । कृषि उपज मंडी में गेहूं का सीजन होने के चलते आवक बढऩे के साथ ही चोर भी सक्रिय हो गए हैं। आए दिन किसान और व्यापारियों को निशाना बनाने लगे हैं। चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि वे दिन में ही फड से उपज की बोरी चुराकर फरार हो रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया मंडी के व्यापारी के साथ हुआ। उसने चिमनगंज मंडी में एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में मंगल ट्रेडिंग कंपनी के राकेश अग्रवाल ने बताया कि एक मई को दोपहर में ढाई बजे उनकी दुकान के पास ही एक फड पर उनकी अनाज की बोरियां रखी हुई थी। इसमें से एक बोरी गेहूं की बोरी मोटर साइकिल सवार दो युवक चुराकर ले गए। अग्रवाल पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया है। मंडी प्रशासन को भी सूचित की। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने दो मोटर साइकिल सवार युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
मंडी में काम करने वाले हम्माल का भाई
बताया जाता है कि व्यापारी राकेश अग्रवाल ने मंडी के व्यापारियों को चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया था। इसके आधार पर एक गेहूं बोरी चुराने वाले युवकों की पहचान हो गई है। पुलिस अब इनकी तलाश में जुट गई है।