मंडी में दिनदहाड़े एक बोरी गेहूं चोरी चिमनगंज थाने में एफआईआर

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में नाराजगी

उज्जैन, अग्निपथ । कृषि उपज मंडी में गेहूं का सीजन होने के चलते आवक बढऩे के साथ ही चोर भी सक्रिय हो गए हैं। आए दिन किसान और व्यापारियों को निशाना बनाने लगे हैं। चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि वे दिन में ही फड से उपज की बोरी चुराकर फरार हो रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया मंडी के व्यापारी के साथ हुआ। उसने चिमनगंज मंडी में एफआईआर दर्ज कराई है।

पुलिस को दी गई शिकायत में मंगल ट्रेडिंग कंपनी के राकेश अग्रवाल ने बताया कि एक मई को दोपहर में ढाई बजे उनकी दुकान के पास ही एक फड पर उनकी अनाज की बोरियां रखी हुई थी। इसमें से एक बोरी गेहूं की बोरी मोटर साइकिल सवार दो युवक चुराकर ले गए। अग्रवाल पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया है। मंडी प्रशासन को भी सूचित की। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने दो मोटर साइकिल सवार युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

मंडी में काम करने वाले हम्माल का भाई

बताया जाता है कि व्यापारी राकेश अग्रवाल ने मंडी के व्यापारियों को चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया था। इसके आधार पर एक गेहूं बोरी चुराने वाले युवकों की पहचान हो गई है। पुलिस अब इनकी तलाश में जुट गई है।

Next Post

उज्जैन में हुआ एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का सम्मेलन

Tue May 2 , 2023
प्रांत अध्यक्ष शारदा ने की पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग उज्जैन, अग्निपथ। एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का प्रांतीय सम्मेलन होटल सांई दरबार में मंगलवार को संपन्न हुआ। प्रात: 11 बजे प्रांतीय अध्यक्ष राधा वल्लभ शारदा ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रांतीय कार्यकारिणी के […]