महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था में बदलाव

महाकालेश्वर मंदिर shikhar

न्यू वेटिंग हाल से होकर निगम द्वार से नंदी हाल में पहुंचेगे आम दर्शनार्थी

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार से आम दर्शनार्थियों के लिए प्रवेश व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है। नई व्यवस्था के तहत दर्शनार्थी न्यू वेटिंग हाल के जरिए महाकाल परिसर में पहुंचेगे और वहां से निर्गम द्वार रैंप से नंदी हाल तक पहुंचेगे। यह व्यवस्था मंदिर में बनाई जा रही नई टनल के पूरा होने तक रहेगी। टनल का काम पूरा करने के लिए निर्माण कर्ता एजेंसी को एक महीने का समय दिया गया है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में नई व्यवस्था के तहत दर्शनार्थियों को मानसरोवर से प्रवेश देकर फैसेलिटी वन से नवनिर्मित वैटिंग हॉल के नीचे से महाकालेश्वर परिसर में लाकर निर्गम रैंप से प्रवेश कर नंदी हाल तक लाकर बेरिकेट्स से दर्शन के बाद सीढिय़ों से मंदिर के पीछे स्थित निर्गम गेट की ओर निकालने की योजना है।

इस नवनिर्मित वैटिंग हाल से होकर महाकाल परिसर में पहुंचेगे आम दर्शनार्थी।

नई दर्शन व्यवस्था के बुधवार को मंदिर समिति ने सभी जरूरी बदलाव कर लिये हैं। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि टनल निर्माण होने तक नई व्यवस्था करने की योजना है।

Next Post

गेहूँ बेचकर भुगतान के लिए चक्कर लगा रहे किसान

Wed May 3 , 2023
उज्जैन (हेमंत सेन)। समर्थन मूल्य पर अनाज खरीदी के मामले में उज्जैन जिला टॉप पर आ गया है। जिन किसानों ने जिले को टॉप पर पहुंचाया, उल्टे यहीं उनके फजीते हो गए है। हालात ऐसे बने है कि शासन के सर्वर पर आंकड़े उज्जैन जिले की प्रगति दिखा रहे है […]