आभूषण-नकदी चुराने के साथ बाइक भी ले भागे बदमाश

शादी से लौटे परिवार ने दर्ज कराई शिकायत

उज्जैन, अग्निपथ। शादी में गये परिवार के घर चोरी की वारदात हो गई, आसपास के लोगों की सूचना पर लौटे परिवार ने नानाखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई। बदमाश आभूषण-नगदी के साथ घर में खड़ी बाइक भी ले भागे थे।

मुनीनगर में रहने वाले रेलवे इंजीनियर विजय कुमार गेंदालाल 30 अप्रैल को परिवार के साथ शादी में हरदा गये थे। मकान सूना पड़ा था, मंगलवार शाम आसपास के लोगों ने ताला टूटा देख परिवार को सूचना दी। रात में परिवार लौटा और नानाखेड़ा थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच के लिये पहुंची, परिवार ने बताया कि चोरों ने ताला तोडक़र अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण, 8 हजार रुपये नगद, एलइडी चोरी की गई।

बदमाश वारदात के बाद घर में रखी बाइक भी चुराकर ले गये है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देख रही है। वहीं स्मार्ट सिटी के कैमरे भी देखे जा रहे है, ताकि बाइक का पता लगाया जा सके।

बजरंग कालोनी में टूटे मकान के ताले

चोरों ने पंवासा थाना क्षेत्र की बजरंग कालोनी में सूने मकान को निशाना बनाया। यहां रहने वाला दिनेश पिता पर्वतलाल मालवीय परिवार के साथ मंगलवार को रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिये सोनकच्छ गया था। बुधवार दोपहर लौटने पर ताला टूटा मिला। चोरों ने 15 हजार रुपये नगद, चांदी का कंदौरा, एक जोड़ पायजेब, 2 चांदी की चूडियां और घरेलू सामान चोरी कर लिया था। पंवासा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

लगातार हो रही चोरी की वारदात

शहर में कुछ दिनों से लगातार चोरी की वारदात होना सामने आ रहा है। बुधवार को नानाखेड़ा और पंवासा में सामने आई वारदात से पहले मंगलवार को चिमनगंज थाना क्षेत्र के राजीवनगर में चोरी होना सामने आया था। सोमवार को जीवाजीगंज क्षेत्र के जानकीनगर में सूने मकान के ताले टूटे थे। उससे पहले गढक़ालिका मंदिर में भी बदमाशों ने दानपेटी तोड़ी थी, अब तक किसी भी वारदात में चोरों का सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है।

Next Post

बजरंग दल के प्रांत अभ्यास वर्ग में बर्तन फेंके, पदाधिकारी भिड़े, भारी हंगामा

Wed May 3 , 2023
8 जिलों के 156 कार्यकर्ताओं को मिल रही शारीरिक और बौद्धिक की ट्रेनिंग उज्जैन, अग्निपथ। बजरंग दल का अभ्यास वर्ग उज्जैन में चल रहा है। इसमें 8 जिलों के 156 कार्यकर्ताओं को बौद्धिक और शारीरिक की ट्रेनिंग दी जा रही है। अभ्यास वर्ग की व्यवस्था की जिम्मेदारी एकेडमिक और एडमिस्ट्रेशन […]