उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार दोपहर में अचानक चली तेज हवा से तंबू उड़ गया। घटना के वक्त तंबू के नीचे दर्शनार्थी मौजूद थे, जो कि तंबू को उड़ता देख तुरंत वहां से हट गये और हादसा टल गया। इसके साथ ही तेज बारिश शुरू हो गई और दर्शनार्थियों ने महाकाल लोक में बने शेड का सहारा लिया।
घटना दोपहर करीब तीन बजे के पहले की है। महाकाल लोक की ओर मानसरोवर द्वार से अंदर प्रवेश के लिए बाहर टेंट में दर्शनार्थी खड़े थे। दर्शनाथियों की भीड़ मानसरोवर गेट से जूता स्टेंड तक आ गई थी। तभी अचानक तेज हवाएं चली इस कारण यहां का टेंट उड़ कर बिखर गया। टेंट हवा में उठता देख नीचे खड़े दर्शनार्थी भी फौरन नीचे से हट गये इस कारण कोई बड़ा हादसा न हीं हो सका। घटना के बाद टेंट बिखरी हुई हालत में ही पड़ा रहा और लोगों ने अंदर जाने के लिए खुले में से ही कतार बना ली। इसी बीच तेज बारिश शुरू हो गई तो लोगों नेे महाकाल लोक के नीचे बने शेड में जाकर शरण ली।
एक घंटे पहले ही बंद किये गर्भगृह दर्शन
बुधवार को दर्शनार्थियों की बढ़ती भीड़ और तेज बारिश के कारण यहां-वहां भीग रहे दर्शनार्थियों को देख मंदिर समिति ने बुधवार को एक घंटा पहले तीन बजे ही गर्भगृह दर्शन बंद कर दियेे। गर्भगृह दर्शन के कारण लाइन धीरे चल रही थी और प्रवेश गेट मानसरोवर के यहां कतार में काफी भीड़ हो गई थी, जो कि टेंट उडऩे के कारण पानी में भीग रही थी और परेशनी उठा रही थी। इस कारण तीन बजे ही गर्भगृह दर्शन बंद कर बेरिकेड्स से दर्शन शुरू कर दिये गये, ताकि लाइन तेजी से चलाई जा सके।