हरिफाटक ब्रिज के पास रात दो बजे युवकों को मारे चाकू

चाकू

गाड़ी क्रास करने की बात पर हुआ था विवाद

उज्जैन, अग्निपथ। हरिफाटक ब्रिज के पास मंगलवार-बुधवार रात दो बजे कार क्रास करने की बात पर चाकूबाजी हो गई। दो युवक घायल हुए है, जिसमें एक ही हालत गंभीर बताई गई है। नीलगंगा पुलिस ने घायलों के बयान पर अज्ञात युवको के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि हरिफाटक ब्रिज जंतर-मंतर की ओर जाने वाले मार्ग पर रात में 2 कारो को क्रास करने की बात पर कारों में सवार युवको के बीच विवाद हो गया था। एक कार में सवार युवको ने चाकू से दूसरी कार में सवार दो युवको पर हमला कर दिया। चाकूबाजी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और बयान लिये तो सामने आया कि गंभीर घायल नितेश पिता विश्वनाथ पांडे निवासी रतना परिसर इंदौररोड है। दू

सरा राहुल पिता हेमंत शर्मा विद्यापति नगर में रहता है। दोनों अपने साथी निहान के साथ कार से देवासगेट की ओर जा रहे थे। जंतर-मंतर की ओर से तेजगति में आ रही सफेद कार को देख अपनी कार रोकी और कार चालक को धीरे चलाने के लिये कहा तो विवाद हो गया था। पुलिस ने प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों के फुटेज देख हमला करने वाले युवको की कार का नम्बर ट्रेस कर लिया।

सुबह जयसिंहपुरा के रहने वाले सागर और देवेन्द्र को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। हमले में चार युवक शामिल होना सामने आए है। टीआई तरुण कुरील ने बताया कि जल्द ही सभी हमलावरों को गिरफ़्तार कर कार और हथियार जब्त किये जाएंगे।

Next Post

शराब दुकान खोलने के विरोध में महिलाओं का हंगामा

Wed May 3 , 2023
पुलिस के खिलाफ लगाए नारे, दुकान में फेंके पत्थर उज्जैन, अग्निपथ। शराब दुकान खोलने के विरोध में बुधवार को इंदौररोड पर महिलाओं ने चक्काजाम की कोशिश की। पुलिस पहुंची तो महिलाओं ने नारेबाजी शुरु कर दी। दुकान में पत्थर फेंके गये। पुलिस ने बमुश्किल हंगामा शांत किया। पिछले दिनों महेशनगर […]