शराब दुकान खोलने के विरोध में महिलाओं का हंगामा

पुलिस के खिलाफ लगाए नारे, दुकान में फेंके पत्थर

उज्जैन, अग्निपथ। शराब दुकान खोलने के विरोध में बुधवार को इंदौररोड पर महिलाओं ने चक्काजाम की कोशिश की। पुलिस पहुंची तो महिलाओं ने नारेबाजी शुरु कर दी। दुकान में पत्थर फेंके गये। पुलिस ने बमुश्किल हंगामा शांत किया।

पिछले दिनों महेशनगर लालगेट के पास शराब दुकान का विरोध होने पर प्रशासन ने दुकान को सांवरिया परिसर कालोनी के समीप स्थानांतरित कर दिया था। सुबह दुकानदार पहुंचा तो महिलाएं एकत्रित हो गई और दुकान खुलने का विरोध करने लगी। उन्होने दुकान का सामान फेंक दिया। नानाखेड़ा पुलिस पहुंची तो महिलाओं ने चक्काजाम के लिये सडक़ पर आ गई।

पुलिस ने महिलाओं को हटाने का प्रयास किया तो महिलाओं ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरु कर दिये। महिलाओं ने दुकान में पत्थर फेंके। हंगामा बढ़ता देख अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। एसडीएम कृतिका भीमावद ने रहवासी और महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं मानने को तैयार नहीं थी। पुलिस ने कुछ रहवासियों को गाड़ी में बैठाया और थाने ले गई।

महिलाओं का कहना था कि शराब दुकान का पहले भी विरोध हो चुका है, बावजूद हमारी कालोनी में दुकान खोली जा रही है। पुलिस हमारे साथ दुव्र्यवहार कर रही है। कालोनी में रोज शराब पीकर लोग गुंदागर्दी करेगें, तक कौन हमें बचाने आएगा।

वही एसडीएम का कहना था कि पहले ही शराब दुकान की लोकेशन तीन बार बदली जा चुकी है। यहां कमर्शियल जगह दी गई है, किसी को परेशानी नहीं होना चाहिए। रहवासियों को समझाईश देकर मामला शांत करा दिया गया है। महिलाओं का हंगामा शांत होने के बाद दुकानदार ने अपनी दुकान खोल ली थी। उधर पुलिस जिन लोगों को थाने ले गई थी, उन्हे बिना कार्रवाई के छोड़ दिया गया।

Next Post

आभूषण-नकदी चुराने के साथ बाइक भी ले भागे बदमाश

Wed May 3 , 2023
शादी से लौटे परिवार ने दर्ज कराई शिकायत उज्जैन, अग्निपथ। शादी में गये परिवार के घर चोरी की वारदात हो गई, आसपास के लोगों की सूचना पर लौटे परिवार ने नानाखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई। बदमाश आभूषण-नगदी के साथ घर में खड़ी बाइक भी ले भागे थे। मुनीनगर में […]