महाकाल सवारी की दो प्रमुख सडक़ों की बदलेगी दशा

25 करोड़ की लागत से जुटायेंगे सुविधाएं, आज भूमिपूजन

उज्जैन, अग्निपथ। भगवान महाकाल की सवारी के दो प्रमुख मार्गों के हालात बदलने की कवायत शुरू हो गई है। पहले चरण में दो प्रमुख मार्गों की हालत 25 करोड़़ रुपये की लागत से बदली जायेगी। इस कार्यों का भूमिपूजन शुक्रवार 5 मई को महापौर मुकेश टटवाल अफसरों के साथ करेंगे।

भगवान महाकाल के सवारी मार्ग अंतर्गत प्रथम चरण में महाकाल मंदिर से महाकाल चौराहा एवं महाकाल पार्किंग से 24 खंबा मंदिर तक इन दो सडक़ों का निर्माण 25 करोड की लागत से किया जाएगा। जिसका भूमि पूजन शुक्रवार सायं 4 बजे महाकाल मंदिर मुख्य द्वार के बाहर किया जाएगा।

ये काम होंगे इन मार्गों पर

महाकाल की सवारी मार्ग के चौड़ीकरण, सौन्दर्यकरण एवं मार्ग के सभी मकानों और प्रतिष्ठानों को एक ही कलर थीम पर करके मार्ग को आकर्षक बनाया जायेगा। श्रद्धालुओं को किस तरह से सुगमता पूर्वक बाबा महाकाल की सवारी में पालकी के दर्शन हो सके इसके लिए महापौर द्वारा सवारी मार्ग को आमजन की सुविधा के अनुरूप बनाए जाने का निर्णय लिया गया था।

Next Post

कमजोर परीक्षा परिणाम देने वाले शासकीय स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाए: कलेक्टर

Thu May 4 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने उत्कर्ष विद्यालय में समीक्षा बैठक में कमजोर परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए उत्कृष्ट महिदपुर एवम् महाराजवाड़ा क्रमांक 1 से कारण पूछा एवम निर्देशित किया कि आपके स्कूल शहरी एवम पर्याप्त शिक्षक हैं फिर भी रिजल्ट कम […]