वृद्धा को झांसा देकर बदमाशों ने ठगे 4 लाख के आभूषण

उज्जैन, अग्निपथ। वृद्धा को झांसा देकर 2 बदमाशों द्वारा 4 लाख के आभूषण ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। माधवनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।

नानाखेड़ा कृष्णपार्क कालोनी रहने वाली राजकुमारी पति जयप्रकाश शर्मा (65) आटो से फ्रीगंज पूजन सामग्री खरीदने आई थी। हारफूल वाली गली के पास उन्हे 2 युवको ने रोका और घर में आग लगने की घटना के साथ ही परिवार के बारे में बताने लगे। अंजान युवको की बाते सुनकर वृद्धा हैरान हो गई, तभी दोनों ने कहा कि तुम्हारे घर में दोष है, सोने के आभूषण निकाले होगें।

वृद्धा दोनों की बातों में फंस गई थी। उन्होंने अपनी सोने की 3 अंगूठी, चेन, हाथ की चूडियां और 3 हजार रुपये निकाल दिये। बदमाशों युवको ने रुमाल में बांधने को कहा और रुमाल की पोटली लेकर बोले 80 कदम चलो, पीछे मुडक़र मत देखना। वृद्धा कुछ समझ पाती और आगे कदम बढ़ाती दोनों गायब हो चुके थे।

अपने साथ धोखाधड़ी होने का अहसास होते ही उन्होने परिजनों को दी। बेटा रितेश फ्रीगंज पहुंचा और माधवनगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। गौरतलब हो कि 6 माह पहले ाी हारफूल वाली गली में वृद्धा को झांसा देकर 2 बदमाशों ने नकली नोटों की गड्डी थमाई थी और आभूषण लेकर भाग निकले थे। जिनका अब तक पता नहीं चला पाया है।

इंगोरिया में हुई थी 2 दिन पहले वारदात

2 दिन पहले इंगोरिया के ग्राम खरसौदखुर्द में रहने वाली शकुंतला पति रामचंद्र (60) वर्ष पाटीदार समाज के राम मंदिर दर्शन करने गई थी, जहां एक नकाबपोश बदमाश ने रूपयों के साथ आभूषण रखकर पूजा करने का झांसा देकर वृद्धा से मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, अंगूठी उतरवा लिये थे और कपड़े में बांध भगवान के सामने रख पूजा करने लगा था, कुछ देर बाद अगरबत्ती लाने का झांसा देकर गायब हो गया था। मामले में इंगोरिया पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरु की थी।

वीडी क्लाथ मार्केट की दुकान में चोरी

बीती रात वीडी क्लार्थ मार्केट में चोरों ने कपड़े की दुकान का ताला तोडक़र वारदात को अंजाम दे दिया। कोतवाली पुलिस चोरों का सुराग तलाशने की कोशिश कर रही है।

फाजलपुरा में रहने वाला प्रिंस चौहान वीडी क्लाथ मार्केट में साड़ी की दुकान संचालित करता है। रात में चोरों ने दुकान का ताला तोडक़र शटर उचकाया और गले में रखे 8-10 हजार रुपये नगद और 50 से 60 मंहगी साडिय़ां चोरी कर ली। गुरुवार सुबह प्रिंस दुकान पहुंचा तो शटर उचका दिखाई दिये।

मामले की शिकायत कोतवाली थाना पुलिस को दर्ज कराई गई। एएसआई चंद्रभानसिंह ने बताया कि चोरों का सुराग तलाशने के लिये दुकान के आसपास लगे कैमरे देखे गये, लेकिन कैमरे नहीं थे। दुकान एक कोने में बनी है। आसपास की गलियां में लगे कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है।

Next Post

मुख्यमंत्री ने दिया मांगों के निपटारे का निर्देश शाम तक नहीं पहुंचा निराकरण आदेश

Thu May 4 , 2023
त्यागपत्र बनाकर तैयार रखा है डॉक्टर्स ने, महासंघ का नई रणनीति पर विचार उज्जैन, अग्निपथ। विगत 3 मई को प्रदेशभर के डॉक्टर्स ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का आव्हान किया था। हालांकि हाईकोर्ट के आदेश के बाद दूसरे ही दिन डॉक्टर्स अपने काम पर वापस लौट गये। […]