उज्जैन, अग्निपथ। कार हटाने की बात पर बुधवार-गुरुवार रात भाजपा के दो नेताओं के बीच विवाद हो गया और चाकू चल गये। पुलिस ने एक की ओर से मामला दर्ज किया है। दूसरे का आरोप है कि पुलिस ने उसकी ओर से प्रकरण दर्ज नहीं किया है।
आजादनगर में रहने वाला उमेश सेंगर लालूसिंह (44) भाजपा नगर उपाध्यक्ष है, रात 11.45 बजे कार से डिवाइन वेली के पास पहुंचा था। जहां दोस्तों से बातचीत हो रही थी। उसी दौरान पूर्व भाजयुमो नेता शानू टांक कार में पेट्रोल भराने आया, उसने उमेश से कार हटाने को कहा तो दोनों के बीच विवाद हो गया और चाकूबाजी के साथ मारपीट शुरु हो गई।
सूचना मिलते ही माधवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों पक्षों को थाने लाया गया, जहां उमेश का चाकू लगा होने पर मामले में शानू टांक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। शानू भी घायल था उसे साथी जिला अस्पताल लेकर चले गये। जहां शानू ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी ओर से प्रकरण दर्ज नहीं किया है।
जबकि उमेश अपने साथियों के साथ कार में शराब पी रहा था। मामले में माधवनगर थाना एसआई सलमान कुरैशी का कहना था कि मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर दूसरे पक्ष की ओर से भी शिकायत दर्ज की जा सकती है।
हरिफाटक ब्रिज पर चाकूबाजी करने वाले हिरासत में
उज्जैन, अग्निपथ। हरिफाटक ब्रिज पर 2 दिन पहले हुई चाकूबाजी में शामिल 4 बदमाशों को पुलिस ने गुरुवार दोपहर हिरासत में ले लिया। जिनसे पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि 2 मई की रात हरिफाटक ब्रिज के पास कार क्रासिंग करने की बात पर विद्यापति नगर में रहने वाले राहुल शर्मा और उसके साथी नितेश पांड़े पर सफेद रंग की कार में सवार 4 बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया था। नितेश गंभीर घायल हुआ था।
मामले में राहुल की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार से भागे हमलावरों की पहचान कर जयसिंहपुरा में रहने वाले सागर भाट, देवेन्द्र माली निवासी राजीव रत्न कालोनी, आदर चौरषिया, नीरज शिंदे तिरुपति प्लेटिनियम को हिरासत में लिया गया है। टीआई तरुण कुरील के अनुसार हमले में प्रयुक्त कार और चाकू बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।