झांसे में लेकर बाइक पर बैठाकर कानड़ ले गए, मारपीट कर सोने-चांदी के आभूषण सहित नगदी लेकर फरार
शाजापुर, अग्निपथ। उज्जैन निवासी एक महिला के साथ दो अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट व मारपीट की। महिला यहां बस स्टैंड पर उज्जैन की बस का इंतजार कर रही थी। जिसे बदमाश बाइक पर बैठाकर कानड़ के पास ले गए। जहां उन्होंने महिला के साथ मारपीट कर उसके साथ लूटपाट की।
उज्जैन की सीताबाई ग्राम पतोली में मान के कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। जहां से वापस उज्जैन जाने के लिए वह बस स्टैंड आई। जहां उसने अपनी रिश्तेदार को बेरछा की बस में बैठाया और खुद उज्जैन की बस का इंतजार कर रही थी। उनके साथ उनकी पोती भी थी। कुछ देर बाद दो युवक बाइक पर आए और बोले चलो आपको छोड़ देते हैं।
इस पर महिला ने ऐतराज जताया तो उन लोगों ने पहले पोती को बाइक पर बैठा लिया और फिर महिला भी ना चाहते हुए बाइक पर सवार हो गई। इसके बाद दोनों युवक महिला को बादशाही पुल से होते हुए कानड़ की तरफ ले गए और कानड़ ग्राम के पास बाईक रोकी। जहां इन लोगों ने महिला के कड़े, पायजेब और अन्य आभूषण छुड़ा लिए।
इसके बाद दोनों बदमाशों ने महिला के पास रखे करीब 3500 रू. नगद भी उससे छुड़ा लिए और फरार हो गए। जैसे-तैसे महिला ने अपने रिश्तेदारों को फोन कर घटना की सूचना दी। कुछ देर बाद महिला का बेटा लखन चौहान महिला के पास पहुंचा और उसे लेकर शाजापुर पहुंचा।
कोतवाली पुलिस ने दर्ज नहीं की शिकायत
अपनी मां को लेकर लखन कोतवाली थाने पहुंचा जहां पूरी घटना की जानकारी दी। लेकिन घटना कानड़ के पास घटित होने पर पुलिस ने उन्हें वहां शिकायत करने की सलाह दी। इस पर दोनों कानड़ थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
मान के कार्यक्रम में मामेरा करने आई थी महिला
सीताबाई ने बताया कि वह पतोली में मान के कार्यक्रम में शामिल होने आई थी जहां उसे मामेरा करना था। जहां से रवाना होकर वह अपनी एक और रिश्तेदार के साथ यहां आई थी। जिसे बेरछा जाना था। उसे बेरछा रवाना करने के बाद महिला उज्जैन जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी लेकिन उनके साथ यह हादसा हो गया।