सांसद-मंत्री ने किया भूमि पूजन, सडक़ें चौड़ी कर मार्ग को सजाने की योजना
उज्जैन, अग्निपथ। शहर में श्री महाकालेश्वर सवारी मार्ग की दो सडक़ों को स्मार्ट सडक़ के रूप में बनाने के काम का भूमिपूजन शुक्रवार शाम किया गया है। इन दोनों मार्ग का चौड़ीकरण होगा और स्मार्ट सिटी के रूप में उनका विकास होगा। तीन महीने में यानी महाकाल सवारी के पहले यह दोनों सडक़ें बनकर तैयार होंगी। इससे देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं को सवारी देखने में सुविधा होगी।
महाकाल मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को महाकाल पार्किंग से चौबीस खंभा व महाकाल मंदिर से महाकाल चौराहा तक दो स्मार्ट सडक़ों के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल ने 18-18 करोड़ की दो सडक़ों का भूमि पूजन किया।
इस दौरान मंत्री मोहन यादव ने बताया कि सवारी मार्ग के सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण के पहले चरण में सडक़ निर्माण कार्य शुरू होगा। आगामी तीन महीने में सडक़ बनकर तैयार होगी। उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सवारी मार्ग के पहले चरण में स्मार्ट सडक़ के निर्माण कार्य किए जाएंगे, जिससे बाबा महाकाल की सवारी सुगमता पूर्वक निकल सके। श्रद्धालुओं को भी सुगमता पूर्वक दर्शन हो सके।
ये काम होंगे
सवारी मार्ग की दोनोंं सडक़ें स्मार्ट सडक़ होंगी। सडक़ें चौड़ी होने के साथ इसमें अंडर ग्राउंड वायरिंग के साथ सवारी मार्ग के भवनों को एक रंग में रंगा जाएगा। चौराहे पर डमरू, त्रिशूल, नंदी, स्वस्तिक की कलाकृति बनाई जाएगी।