दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार कुए में गिरी

खाचरौद में हादसा, 2 लोगों की मौत, 2 अन्य घायल

उज्जैन, अग्निपथ। भेरु महाराज के दर्शन कर लौट रहे कृषक परिवार की कार रिवर्स लेते समय कुए में जा गिरी। आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। कार चला रहे कृषक के साथ मासूम बेटी की मौत हो गई। 2 बच्चे घायल हंै, जिनका उपचार चल रहा है।

खाचरौद थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को कृषक कन्हैयालाल संगीतला (35) अपनी बेटी लक्ष्मी (8), पुत्र योगेश (11) और भांजी शिवानी (16) के साथ कार से उड़ान पब्लिक स्कूल के पास खेत में बने भेरू महाराज के मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। जहां से चारों कार में सवार होकर वापस घर लौटने के लिये निकले। कन्हैयालाल ने कार को रिवर्स लिया, लेकिन उन्हे पीछे सूखा कुआ होने का ध्यान नहीं रहा। कार कच्ची मुंडेर तोड़ते हुए कुएं की गहराई में जा गिरी।

आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में सवार चारों को बाहर निकाला। लेकिन कन्हैयालाल और बेटी लक्ष्मी को मौत हो चुकी थी। योगेश और शिवानी गंभीर घायल थे, जिन्हे उपचार के लिये रतलाम भेजा गया है। बताया जा रहा है कि कन्हैयालाल ने 2 दिन पहले ही सेकेंड हैंड कार खरीदी थी और मंदिर दर्शन करने गये थे। हादसे के बाद कृषक परिवार बदहवास हो गया था, वहीं आसपास रहने वालों की आंखे भी नम हो गई थी।

Next Post

महाकाल मंदिर में टनल का काम जून के पहले पूरा होगा; तीन शिफ्ट में काम करने के निर्देश

Fri May 5 , 2023
यूडीए अध्यक्ष बोले- समय पर काम पूरा करने का हर संभव प्रयास उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन विकास प्राधिकरण महाकाल मंदिर में जो निर्माण कार्य कर रहा है। उसमें वीआईपी दर्शनार्थियों और सामान्य दर्शनार्थियों के लिए एक-एक अलग-अलग टनल बनाई जा रही है। इस टनल का जरूरी काम जून तक पूरा करने […]