सिद्धनाथ मोक्षस्थली पर चोरों का तांडव

Tala toda

अभी तक 10 से अधिक चोरी की घटनाओं से पंडे पुजारियों में आक्रोश

उज्जैन, अग्निपथ। सिद्धनाथ जैसे प्रसिद्ध मोक्षस्थल भारी अव्यवस्था एवं चोरों की गिरफ्त में होने से यहां के पंडे- पुजारी चोरों से मोक्ष दिलाने हेतु पुलिस प्रशासन से प्रार्थना कर रहे हैं। यहां आए दिन हो रही चोरियों से गुरु मंडली में भारी असंतोष का ज्वालामुखी कभी-भी आंदोलन के लावा के रूप में बाहर आने को आतुर है। चोरी की घटना के अलावा रात को मोक्ष धाम अय्याशी के अड्डे में तब्दील होने से भी यहां की पवित्रता नष्ट हो रही है।

धार्मिक एवं प्राचीन मान्यताओं के अनुसार मरणोपरांत मृत आत्मा को मोक्ष दिलाने एवं लोगों को प्रेत आत्मा से मुक्ति हेतु भी यहां के पंडे-पुजारियों द्वारा पिंड दान, चांडाल पूजा आदि क्रियाएं की जाती है। सिद्धनाथ का विशेष महत्व होने से यहां धर्मालु जनों का आना लगा रहता है।

मृत आत्मा को मोक्ष एवं लोगों को प्रेतात्मा से मुक्ति दिलाने वाले पंडे-पुजारी पिछले कई दिनों से चोरों के आतंक से भारी परेशान है। यहां आए दिन चोर गिरोह इनके संदूक पेटी के ताले नकूचे तोडक़र उसमें रखा सामान चांदी के लोटे पीतल की थालियां एवं बाल्टियां- पूजन सामग्री आदि चुरा ले जाते हैं। पंडे-पुजारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभी तक 10 से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी है।

चोर गिरोह द्वारा नाहर वाला गुरू, गांधी गुरू, गुलाटी गुरू, रवि गुरू, श्री गौड़ शुक्ला, कन्हैयालाल गुरू एवं 4 मई को श्याम व्यास गुरू की पेटी का ताला तोडक़र चोर तांबे के लोटे आदि चुरा ले गया। यहां यह उल्लेखनीय है कि चोरी की इतनी घटनाओं के बाद भी भेरूगढ़ पुलिस द्वारा चोरी की एक घटना की एफआई आर दर्ज की गई जबकि अधिकांश चोरी की घटनाओं मैं सिर्फ आवेदन लिए गए जबकि चोरी की घटनाएं वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी दर्ज हैं।

मोक्षधाम बना अय्याशी का अड्डा

सिद्धनाथ क्षेत्र के पंडे-पुजारियों ने बताया कि यह प्रसिद्ध मोक्ष स्थली रात्रि को शराबियों का अय्याशी का अड्डा बन जाती है। कई बार उन्हें रोकने पर उनके द्वारा अभद्र व्यवहार की घटनाएं भी घटित हो गई है। सिद्धनाथ जैसी पवित्र मोक्ष स्थली एवं पवित्र घाट पर शराबियों द्वारा यह कृत्य किए जाने से यहां की पवित्रता पर भी दाग लग रहा है। नवागत पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा से सभी पंडे पुजारियों ने चोरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है।

Next Post

दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार कुए में गिरी

Fri May 5 , 2023
खाचरौद में हादसा, 2 लोगों की मौत, 2 अन्य घायल उज्जैन, अग्निपथ। भेरु महाराज के दर्शन कर लौट रहे कृषक परिवार की कार रिवर्स लेते समय कुए में जा गिरी। आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। कार चला रहे कृषक के साथ मासूम बेटी की मौत हो गई। 2 बच्चे […]