महाकाल में टनल निर्माण के कारण एक महीने तक दर्शन व्यवस्था बदली

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में टनल निर्माण के लिए अंडरग्राउंड खुदाई का काम शनिवार से शुरू हो गया है। इस काम के लिए आम दर्शनार्थियों की दर्शन व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। टनल खुदाई का निर्माण करीब एक महीने में पूरा करने का टारगेट दिया गया।

श्री महाकालेश्वर में दर्शन व्यवस्था बेहतर बनाने के उद्दैश्य से मंदिर परिसर का विस्तारीकरण किया जा रहा है। इसी के तहत मंदिर परिसर में एक अंडरग्राउंड टनल का निर्माण शुरू किया जा रहा है। इस टनल के दोनों बाहरी किनारों का निर्माण तो पहले ही शुरू हो चुका है। अब अंडरग्राउंड खुदाई शुरू की जा रही है जो नंदी हाल के पीछे कार्तिकेय मंडपम तक पहुंचेगी।

अधिकारियों के अनुसार यूडीए के माध्यम से करीब ढाई करोड़ की लागत से निर्मिंत होने वालीअंडरग्राउंड टनल की लंबाई करीब 45 मीटर और चौढ़ाई 20 फीट होगी। इस टनल निर्माण के लिए शनिवार से श्री महाकालेश्वर मंदिर में सामान्य दर्शनार्थियोंं की दर्शन व्यवस्था बदल दी गई है।

एक माह का समय दिया

सूत्रों के मुताबिक मंदिर समिति ने टनल निर्माण का काम पूरा करने के लिए निर्माणकर्ता एजेंसी को एक माह का समय दिया है। क्योंकि एक माह के भीतर ही बारिश भी शुरू हो जायेगी और हर हालत में उसके पहले काम पूरा करना जरूरी है।

यह रहेगी दर्शन व्यवस्था

सामान्य दर्शनार्थियों के लिए

मंदिर परिसर में नव निर्मित होने वाले अंडरग्राउंड कॉरिडोर के कार्य को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने सामान्य दर्शनार्थियों को श्री महाकाल लोक के मानसरोवर से प्रवेश देकर फैसेलिटी वन से नवनिर्मित वैटिंग हॉल से होते हुए जल स्तंभ के पास से महाकाल परिसर में आकर मंदिर के निर्गम रैंप से प्रवेश कराया जायेगा। श्रद्धालुओं को नंदी हाल के पहले गणेश मंडपम के बैरिकेड से दर्शन के बाद कार्तिकेय मंडपम की ओर से आने वाली सीढिय़ों से मंदिर के पीछे निर्गम गेट निर्माल्य द्वार की ओर निकलेंगे।

शीघ्र दर्शन टिकट वालों के लिए दर्शन व्यवस्था

मंदिर में शीघ्र दर्शन टिकट लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़े गणेश मंदिर के ऊपर चार नंबर गेट से प्रवेश कर विश्रामधाम से होकर बैरिकेट्स के माध्यम से सभामंडप में पहुंचकर काले गेट से गणेश मंडपम से दर्शन के निर्गम गेट से निकलेगें। वहीं मंदिर के प्रशासनिक भवन के सामने से टिकट लेकर गेट नंबर एक से प्रवेश लेने वाले श्रद्धालु फेसेलिटी वन से प्रवेश कर न्यू वैटिंग हाल के रास्ते से जल स्तंभ तक पहुंचने के बाद निर्गम रैंप की ओर नही जाकर चार नंबर गेट के पास से मार्बल गलियारे से होकर सभामंडप में पहुंचकर काले गेट से एक नंबर बरिकेट्स से दर्शन कर निर्गम द्वार से निकलेंगे।

750 रुपए की टिकट वालों के लिए दर्शन व्यवस्था

750 रूपए वाली अभिषेक की रसीद लेने वाले श्रद्धालु 13 नंबर गेट कुंड के रास्ते से सभामंडप में पहुंच कर लाइन से चांदी द्वार से गर्भगृह में जाएंगे। जलाभिषेक के बाद जल द्वार से बाहर आकर कुंड के रास्ते से जाकर 13 नंबर गेट से निर्गम होंगे।

Next Post

महाकाल मंदिर में फिर बनने लगी रील्स

Sat May 6 , 2023
पहले भी तीन बार रील्स बनाने पर हो चुके हैं विवाद, प्रतिबंध बेअसर उज्जैन, अग्निपथ। तीन बार रील्स बनाने को लेकर चर्चाओं में आ चुके महाकालेश्वर मंदिर में अभी-भी मोबाइल से खुलेआम रील्स बनाई जा रही है। प्रतिबंध के बाद भी खुलेआम रील्स बनाते दर्शनार्थी देखे जा सकते हैं। मंदिर […]