महाकाल मंदिर में फिर बनने लगी रील्स

पहले भी तीन बार रील्स बनाने पर हो चुके हैं विवाद, प्रतिबंध बेअसर

उज्जैन, अग्निपथ। तीन बार रील्स बनाने को लेकर चर्चाओं में आ चुके महाकालेश्वर मंदिर में अभी-भी मोबाइल से खुलेआम रील्स बनाई जा रही है। प्रतिबंध के बाद भी खुलेआम रील्स बनाते दर्शनार्थी देखे जा सकते हैं। मंदिर में कई बार सेल्फी और रील्स बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर परिसर में 20 दिसंबर 2022 से मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इसके बाद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मोबाइल लेकर मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं और फोटो और सेल्फी के साथ रील्स भी बना रहे हैं।
प्रतिबंध के बाद भी कई श्रद्धालु मोबाइल अपने साथ मंदिर में लेकर आ रहे हैं और दर्शन के बाद मंदिर परिसर के जूना महाकाल मंदिर, निर्गम द्वार , गणेश मंदिर के समीप रील्स बनाते देखे जा रहे हैं।

20 दिसंबर से प्रतिबंधित है मोबाइल

5 दिसंबर 2022 को महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की हुए बैठक में निर्णय लिया गया था कि 20 दिसंबर से मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाए। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने निर्णय के बाद महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए मोबाइल पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया। महाकाल मंदिर में प्रवेश करने के तीन गेट पर मोबाइल रखने के लिए हाईटेक क्लॉक रूम बनाए गए है। भक्त मोबाइल को इन काउंटर पर जमा कराने के बाद मंदिर में प्रवेश कर रहे है। लेकिन प्रतिबंध के बाद भी कई श्रद्धालु अपना मोबाइल अंदर ला रहे है और फोटो-वीडियो बना रहे हैं

खुलेआम चला रहे मोबाइल

महाकाल मंदिर में भक्त खुलेआम मोबाईल चला रहे है। जबकि मोबाइल के उपयोग करने पर 200 रुपए का जुर्माना मंदिर समिति ने तय किया है। मंदिर समिति के सैकड़ो सुरक्षा कर्मी मंदिर में तैनात है इन पर ध्यान देने वाला कोई नहीं।

महाकाल मंदिर में कब-कब हुए रील्स बनाने पर विवाद

12 अक्टूबर 2021: रग-रग में तू समाने लगा

इस महिला ने महाकाल मंदिर में एक वीडियो शूट किया था। वीडियो में उन्होंने फिल्मी गाने रग-रग में इस तरह तू समाने लगा की मिक्सिंग कर दी और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो महाकाल ज्योतिर्लिंग के ठीक ऊपर बने ओंकारेश्वर मंदिर के पास बने पिलरों पर फिल्माया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना है कि मंदिर में इस तरह के डांस करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके बाद काफी बबाल हुआ। महिला के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी।

17 अक्टूबर 2022: वालीवुड गानों पर बनाई रील्स

दो अलग-अलग युवतियों ने महाकाल मंदिर परिसर स्थित ओंकारेश्वर मंदिर के सामने और गर्भगृह में बॉलीवुड गानों को जोडक़र रील्स बनाई। गर्भगृह में लडक़ी बाबा महाकाल को जल अर्पित कर रही है। बैकग्राउंड में..लाखों मिले, लेकिन कोई तुम सा न मिला… और . गुजर न जाएं रातें कहीं इसी तमन्ना में… फिल्मी गाना बज रहा है। दूसरा वीडियो महाकाल मंदिर कैम्पस में बनाया गया है। इसमें युवती नगाड़े संग ढोल बाजे. गाने पर घूमती हुई दिख रही है। तीसरा वीडियो भी महाकाल परिसर के भीतर ही बनाया गया है। इसमें एक युवती फिल्म धूम के- मलंग-मलंग… गाने पर मंदिर की ओर मुंह कर हाथों को उठा रही है।

3 दिसंबर 2022 : सुरक्षाकर्मी महिलाओं ने किया डांस, दोनों बर्खास्त

3 दिसंबर 22 को मंदिर परिसर में डांस करने के दो वीडियो सामने आएं, वे महाकाल मंदिर के विश्रामधाम कैम्पस के हैं। जहां दो सुरक्षाकर्मी फिल्मी गानों पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। 14 सेकेंड और 9 सेकेंड के इन वीडियो में से एक फिल्मी सॉन्ग- जीने के बहाने लाखों हैं, जीना तुझको आया ही नहीं… प्ले हो रहा है। दूसरे में प्यार करते-करते, तुम पे मरते-मरते… दिल दे दिया… प्ले हो रहा है। वीडियो इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया गया। मंदिर प्रशासन ने इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसी केएसएस को दी। इस पर एजेंसी ने दोनों कर्मचारियों को हटा दिया है।

Next Post

कई वार्डों में सप्लाई हो रहा गंदा पानी

Sat May 6 , 2023
शिकायत मिलते ही जलकार्य विभाग प्रभारी शिवेंद्र तिवारी ने व्यवस्था सुधारने के दिये निर्देश उज्जैन, अग्निपथ। इन दिनों शहर में कई जगह गंदा पानी सप्लाई करने की शिकायतें सामने आ रही है। शनिवार को जलप्रदाय व्यवस्था के दौरान ऐसी शिकायत आने पर जलकार्य विभाग प्रभारी शिवेंद्र तिवारी ने तुरंत लीकेज […]