कई वार्डों में सप्लाई हो रहा गंदा पानी

शिकायत मिलते ही जलकार्य विभाग प्रभारी शिवेंद्र तिवारी ने व्यवस्था सुधारने के दिये निर्देश

उज्जैन, अग्निपथ। इन दिनों शहर में कई जगह गंदा पानी सप्लाई करने की शिकायतें सामने आ रही है। शनिवार को जलप्रदाय व्यवस्था के दौरान ऐसी शिकायत आने पर जलकार्य विभाग प्रभारी शिवेंद्र तिवारी ने तुरंत लीकेज सुधारने के निर्देश दिये हैं।

तिवारी ने शनिवार सुबह वार्डो का निरीक्षण कर गंदे पानी की शिकायतों को जांच कर उसका भी समय सीमा पर निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। शनिवार सुबह श्री तिवारी ने वार्ड 39, 42, 24, 25, 26, 44 में टीम के साथ निरीक्षण किया। वार्ड 42 के अर्जुन नगर में उन्हें गंदे पानी की शिकायत मिली। उन्होंने उपयंत्री संतोष दायमा को व्यवस्था दुरुस्त करने का कहा। वार्ड 24 में नागपुरवाले की चाल व क्षीरसागर क्षेत्र में भी कम दबाव से और गंदा पानी आने की शिकायत मिली।

वार्ड 26 के भाट गली क्षेत्र में कई जगह पानी लीकेज मिला। इसी प्रकार वार्ड 39 के किशनपुरा में कम दबाव से आ रहे पानी की समस्या का भी निराकरण के निर्देश दिये। वार्ड 44 के फ्रीगंज क्षेत्र में भी कम दबाव से पानी आने की शिकायत मिली।

Next Post

राजगीरे की पूड़ी खाने से परिवार के 12 लोग बीमार

Sat May 6 , 2023
फूड पॉयजनिंग की घटना के बाद प्रशासन की उद्योगपुरी में दबिश उज्जैन, अग्निपथ। नलिया बाखल में रहने वाले परिवार की राजगीरा आटे से बनी पुड़ी खाने के बाद बिगड़ती तबीयत और फूड पॉयजनिंग का मामला सामने आने पर शनिवार दोपहर प्रशासन और खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने उद्योगपुरी में […]