धार, अग्निपथ। शहर के नोगाँव थाने मेें गाड़ी सर्विसिंग करने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले की शिकायत पीडि़त ने दर्ज कराई है। सर्विसिंग के बाद इंजन गर्म होने पर धोखाधड़ी का पता चला।
पुलिस के मुताबिक लक्ष्मीनारायण पटेल निवासी प_ा चौपाटी अपनी गाड़ी सर्विसिंग के लिए अपने वाहन को गुरुकृपा इंटरप्रायजेस छत्री गेट के पास बख्तावर मार्ग स्थित शोरूम पर ले गया था। कंपनी के अधिकृत विक्रेता होकर इस कंपनी के वाहन विक्रय करने व सुधारने का कार्य करते हैं। जहाँ पीडि़त ने अपना वाहन सर्विसिंग के लिए दे दिया और सर्विस के बाद उस वाहन को शोरूम से लेकर घर की निकल पड़ा।
रास्ते में ही सर्विस किए वाहन का इंजन अचानक ज्यादा गर्म हो गया। पीडि़त अपने वाहन को एक अन्य मैकेनिक के छत्री गेट के पास स्थित गैराज पर ले गया। जहां मैकेनिक ने जांच की तो वाहन में पुराना ही ऑयल था। जिससे पीडि़त को अपने साथ धोखाधड़ी होने का शक हुआ। मैकेनिक से वाहन खोल कर सर्विसिंग के बिल में जो भी पार्ट्स बदले गए थे सभी पार्ट्स चैक किये तो पता चला कि एक भी पार्ट शोरुम के वर्कशॉप कर्मचारीगण द्वारा नहीं बदले गये सब पुराने ही पार्ट्स डले थे।
इस बारे मे जब पीडि़त वाहन मालिक ने उक्त संस्था के संचालक मृदुल शुक्ला से सम्पर्क किया और उसे पूरी जानकारी दी तो वह पूर्ण रूप से बदल गया और कहने लगा कि मैं कुछ नही जानता एक बार मेरे वर्कशॉप से वाहन बाहर हो गया अब मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं हैं। धोखाधड़ी के शिकार हुए पीडि़त ने अपने साथ हुई इस घटना की लिखित शिकायत धार के नौगाँव थाने में की है। साथ ही जिस कम्पनी का शोरूम है उस कम्पनी को भी पीडि़त ने शिकायत मेल के माध्यम से दर्ज कराई है।
पीडि़त को सर्विसिंग का दिया कच्चा बिल
नोगाँव थाने पर धोखाधड़ी का आवेदन लिए पहुँचे पीडि़त ने एक ओर बात का खुलासा करते हुए यह बताया जिस गुरुकृपा इंटरप्रायजेस छत्री गेट के पास बख्तावर मार्ग स्थित शोरूम पर उसने अपने वाहन की सर्विसिंग करवाई उस शोरूम से उसे पक्का बिल नही दिया गया बल्कि एक कच्चा बिल थमा कर चलता कर दिया गया। धार जिले में आए दिन पक्का बिल देने की बजाए कच्चा बिल ग्राहकों को थमाए जाने की शिकायतें मिल रही है।