उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के कर्मचारियों को मंदिर में ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म में रहना जरूरी है। सोमवार को मंदिर समिति की ओर से इस आशय का आदेश भी जारी हुआ है।
आदेश में कहा गया है कि कर्मचारी मंदिर में ड्यूटी के दौरान निर्धारित यूनिफार्म और परिचय पत्र धारण करना जरूरी है। अगर निरीक्षण के दौरान कोई बिना यूनिफॉर्म या परिचय पत्र पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई का कहा गया है। ऐसे तो ये आदेश 30 अप्रैल की तारीख में जारी हुआ है, लेकिन सोमवार को इसे सार्वजनिक किया गया है।
प्रभारी रहते थे सिविल में
महाकाल मंदिर कार्यरत विभिन्न विभागों के प्रभारी अकसर सिविल ड्रेस में रहते थे। इसकी शिकायतें लंबे समय से मंदिर समिति को मिल रही थी। इस कारण आदेश में खासतौर पर सभी को संबोधित करते हुए कहा गया है कि शाखा प्रभारी, प्रभारी अधिकारी सहित सभी कर्मचारी यूनिफॉर्म में रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक समिति की ओर से यूनिफॉर्म के लिए निर्धारित छह हजार रुपए की राशि भी कर्मचारियों के खाते में डाली गई है।